पब्लिक के फेवरिट ये ट्रेफिक हवलदार, एफबी पर 8 हजार फ्रेंड्स 25 हजार फॉलोवर्स(वीडियो)

वीथिका            Sep 27, 2015


prakash-hindustaniडॉ.प्रकाश हिंदुस्तानी इंदौर के ट्रैफ़िक पुलिस हवलदार रंजीत सिंह जी चौराहों पर यातायात नियंत्रण ऐसे करते हैं मानो माइकल जैक्सन 'मूनवाकिंग' कर रहे हों! उनके यातायात नियंत्रण के एक्शन को देखने कई लोग रुक जाते हैं और कई उन्हें मोबाइल कैमरे से शूट करने लगते हैं। बरसों तक वे हाईकोर्ट के सामने तिराहे पर ड्यूटी देते रहे, वहां से ड्यूटी हटाई गई तो अफसर के पास एक न्यायमूर्ति का फोन आया कि उसी हवलदार को वापस लगाओ। इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो या रविवार को होनेवाला वॉकर्स झोन का अभियान! रंजीत सिंहजी की ज़रूरत पड़ती ही हैं। इंदौर में 300 ट्रैफिक हवलदार हैं, जो 30 लाख की आबादी पर कम हैं लेकिन उनकी प्रेरणा से कई ट्रैफ़िक हवलदार बहुत ही शानदार कार्य करते देखे जा सकते हैं। रंजीत सिंह जी इंदौर पुलिस के हवलदार होने के साथ ही सेलेब्रिटी हैंं उन्हें डांस-संगीत कार्यक्रमों में, स्थानीय टीवी और एफएम कार्यक्रमों में बुलाया जाता है। यातायात व्यवस्था पर उनकी राय ली जाती है। उनकी लगन, मेहनत और निष्ठा प्रेरणा देती है कि कर्म ही सर्वोच्च है ! उनकी खूबियों को सबसे पहले इंदौर में एसपी बनकर आये मधु कुमार ने पहचाना और अब कमिश्नर संजय दुबे से लेकर एडीजीपी श्री माहेश्वरी तक उनके काम की सराहना कर चुके हैं। देखिये इनका वीडिया ड्यूटी वाला ट्रैफ़िक में आने के पहले 7 साल तक आम पुलिसकर्मी की ड्यूटी कर चके हैं। थानों में बाबूगीरी भी की, पर ट्रैफ़िक में आते ही उन्हें नया लक्ष्य मिला; वाहन चालकों को सुरक्षित वाहन चालन के लिए प्रेरित करने का। डॉ हिंदुस्तानी द्वारा लिये गये इंटरव्यू का वीडियो यहां देखें एमए समाजशास्त्र की उपाधिवाले रंजीत सिंह जी कई साल लगातार श्रेष्ठ यातायातकर्मी चुने जाते रहे। उनके पिता और दादा भी पुलिस में थे।उनके 2 बच्चे हैं और छोटा भाई 'डांस इण्डिया डांस' में आकर नाम काम चुका है! फेसबुक पर उनके दो अकाउंट और 8 हजार से ज्यादा फ्रेंड्स हैं । 25000 से भी ज्यादा लोग उन्हें फेसबुक पेज पर फॉलो करते हैं। जब वे छुट्टी पर जाते हैं तब फेसबुक पर मित्रों को बताकर जाते हैं। मैंने DIGI news चैनल पर लिया उनका इंटरव्यू जब यूट्यूब पर प्रेषित किया तो उसे 10000 से ज़्यादा पेज व्यू मिले ।


इस खबर को शेयर करें


Comments