पुरूस्कार लौटाने वालों के साथ गुलजार बोले,लेखक क्या राजनीति करेंगे?

वीथिका            Oct 24, 2015


मल्हार मीडिया ब्यूरो दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित और हिन्दी सिनेमा के मशहूर गीतकार गुलजार का भी समर्थन पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों को मिल गया है। गुलजार ने साहित्यकारों द्वारा अकादमी पुरस्कार लौटाने पर कहा है कि लेखक क्या राजनीति करेंगे, उनके पास पुरस्कार लौटाने के अलावा विरोध करने का कोई और जरिया नहीं था। उन्होंने कहा कि लेखक क्यों राजनीति करेंगे, लेखक तो समाज के जमीर को संभालने वाले होते हैं। वहीं, उनका यह भी कहना था कि हमें यह पुरस्कार सरकार को लौटाना चाहिए लेकिन यह पुरस्कार सरकार से संबंधित नहीं है, इसे लौटाना एक विरोध प्रदर्शन है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बारे में उनका कहना है कि देश में पहले ऐसा माहौल नहीं था कि नाम पूछने से पहले लोगों का धर्म पूछा जाए। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि मैं वैसे लोगों से मिलना चाहूंगा जिनको राम राज्य मिल गया हो। मौजूदा हत्याओं के बारे में उनका कहना था कि इसमें साहित्य अकादमी का दोष नहीं है, वो सरकार में से निकला हुआ दोष है।


इस खबर को शेयर करें


Comments