मान गईं ज्योति पंड्या,बनेंगी बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष.

वीथिका            Jan 16, 2016


अहमदाबाद.गुजरात में दिवंगत भाजपा नेता हरेन पंड्या की पत्नी जागृति पंड्या को भाजपा में शामिल करने और बाल सरंक्षण आयोग का अध्यक्ष बनाने के फ़ैसले से नरेन्द्र मोदी समर्थक और विरोधी दोनों ही अचरज में हैं. अभी तक कोई भी यह समझ नहीं पा रहा कि हरेन पंड्या की हत्या के लिए खुलेआम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को ज़िम्मेदार बताने वाली जागृति को आयोग का अध्यक्ष बनाने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया. इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि नाराज़ जागृति पंड्या को किसने मनाया. 26 मार्च, 2003 को नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के कट्टर विरोधी माने जाने वाले हरेन पंड्या की अहमदाबाद में लो गार्डन के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हरेन के पिता विठ्ठलभाई पंड्या ने अपने बेटे की हत्या के लिए नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दोषी बताया था.


इस खबर को शेयर करें


Comments