Breaking News

'कॉमन मैन' आरके लक्ष्मण को गूगल की डूडल श्रद्धांजली

वीथिका            Oct 24, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क दुनिया के सबसे पॉप्युलर सर्च इंजन, गूगल ने भारत के दिग्गज कार्टूनिस्ट और 'द् कॉमन मैन' के निर्माता आरके लक्ष्मण की 94वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजली दी। गूगल ने सम्मानस्वरूप अपने होमपेज का डूडल उन्हें समर्पित किया। गूगल ने अपने एक बयान में कहा कि लक्ष्मण को कॉमन मैन कैरक्टर के लिए जाना जाता है जिसकी मदद से उन्होंने समाज और राजनीति का सच प्रदर्शित किया। गूगल द्वारा बनाए गए इस ब्लैक ऐंड वाइट डूडल में एक कलाकार कुर्सी पर बैठकर उनकी प्रसिद्ध कृति 'कॉमन मैन' को कैनवास पर उकेर रहा है, जो कैनवास के पीछे खड़ा नजर आ रहा है। इस पर क्लिक करने पर आरके लक्ष्मण से संबंधित गूगल पर उपस्थित सारी जानकारी सामने आ जाती है। आर के लक्ष्मण के द्वारा बनाया गया 'कॉमन मैन' के कार्टून ने हर किसी को प्रभावित किया है। कॉमन मैन के कार्टून के जरिए उन्होंने हमेशा आम आदमी की समस्याओं और समसामयिक मुद्दों पर तीखा प्रहार किया। लक्ष्मण कार्टून में एक साथ यथार्थ और व्यंग्य दिखता था, जिसे देखकर कोई भी हंसे बिना नहीं रह सकता है। इस डूडल में वे एक कैनवस पर 'कॉमन मैन' की कार्टून बनाते दिखे हैं। वहीं, कॉमन मैन अखबार लेकर कैनवस के पीछे खड़ा है। आर के लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर, 1921 को हुआ और उनकी मृत्यु 26 जनवरी 2015 को हो गई। इन्होंने अपनी पहली जॉब एक पार्टटाइम कार्टूनिस्ट से शुरू की थी। उन्होंने अपनी फुल टाइम जॉब अंग्रेजी अखबार 'द हिंदू' से शुरू की। उसके बाद उन्होंने 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में काम किया। उन्हें पत्रकारिता, साहित्य और क्रिएटिव आर्ट्स में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पद्म भूषण, पद्म विभूषण और रेमन मैग्सेस अवार्ड भी मिल चुका था।


इस खबर को शेयर करें


Comments