मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
भारत और इंग्लैंड के बीच ब्लाइंड ट्वेंटी-20 विश्व कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया है। गुरुवार को मध्यप्रदेश के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने गणेश और सुखराम के अर्धशतकों की मदद से 11वें ओवर में ही मैच जीत लिया।
सुरेश रैना के सिक्स से जख्मी हुआ 6 साल का बच्चा, इलाज के बाद आकर देखा पूरा मैचभारत ने अंडर-19 वनडे मैच में इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबर एकतरफा मैच में गढ़वाल राइफल को 7-0 से मिली जीत
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से शानदार जीत पर बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट में लिखा, मप्र की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से टीम इंडिया को जीत की बधाई।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और निर्धारित आेवरों में 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को पहला झटका तीसरे ओवर में 28 रनों के स्कोर पर लगा इसके अगले ही अोवर में इंग्लैंड ने एक और विकेट गंवा दिया।
इंग्लैंड ने चौथे ओवर में दो विकेट खोकर 39 रन बनाए। इसके बाद पांचवें ओवर में 49 रन के स्कोर पर एक और विकेट खो दिया। 7वें ओवर में इंग्लैंड ने अपने 55 रन पर दो विकेट खो दिए। इंग्लैंड का 6वां विकेट 116 रनों पर गिरा।
इसके बाद अगले ही ओवर में इंग्लैंड ने अपना 7वां विकेट खो दिया। इंग्लैंड 8वां विकेट 127 के स्कोर पर गिरा।
इंग्लैंड ने अपना 9वां विकेट 17वें ओवर में 141 रन के स्कोर पर खोया। इंग्लैंड की पूरी टीम 20वें ओवर में 158 रन बनाकर आलआउट हो गई। इससे पहले इंडिया और इंग्लैंड की टीम रात 11.30 बजे इंदौर पहुंची। टीम एयरपोर्ट से सीधे रेडिसन रवाना हो गई।
मैच का शुभारंभ महापौर मालिनी गौड़ के आतिथ्य में हुआ। समापन समारोह में प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव उपस्थित रहेंगे। घुंघरू की तरह छन-छन आवाज करती गेंद के साथ दृष्टिबाधित टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला दर्शकों को रोमांचित करेंगा। स्टेडियम में भीड़ जुटाने के लिए मैच के आयोजकों ने शहर के स्कूली बच्चों को स्टेडियम में लाने के इंतजाम किए है। दर्शकों के लिए स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
50 गज की बाउंड्री
इस मैच के लिए मैदान का आकार छोटा किया गया है। बाउंड्री लाइन की सीमा 50 गज याने 150 फीट रखी गई है और 75 फीट का छोटा सर्कल है।
पिच 66 फीट का ही होगा और 33-33 फीट की मध्यरेखा रहेगी, इसमें गेंदबाज को अपने हिस्से में गेंद को टप्पा खिलाकर ही बल्लेबाज को गेंद फेंकना होगी।
क्या है दृष्टिबाधित क्रिकेट
दृष्टिबाधित क्रिकेट मैच में भी प्लेइंग इलेवन में 11-11 होंगे। इन्हें तीन श्रेणियों में बांटा जाता है।
बी-1 श्रेणी में पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित 4 खिलाड़ी आंखों में पट्टी बांधकर खेलते हैं।
बी-2 में 3 खिलाड़ी शामिल रहते हैं, जिन्हें धुंधला दिखाई देता है, जबकि बी-3 में 4 खिलाड़ियों को रखा जाता है जिन्हें थोड़ा बहुत दिखता है।
Comments