Breaking News

हज़ार करोड़ से कम का नहीं होता शराब घोटाला

छत्तीसगढ़            May 23, 2023


रायपुर से अनिरूद्ध दुबे।

“ये काली काली बोतलें

जो हैं शराब की

रातें हैं इनमें बंद

हमारे शबाब की”

छत्तीसगढ़ में पहले भी कहा जाता रहा है कि पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल की ओर से सत्ता पक्ष पर लगाए जाने वाले आरोप मानो हज़ार करोड़ से कम के होते ही नहीं।

लंबे समय से ईडी छत्तीसगढ़ में सक्रिय है। ईडी की ओर से अधिकृत बयान आया है कि छत्तीसगढ़ में 2 हज़ार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। शराब घोटाले के खिलाफ़ भाजपा की ओर से पोस्टर जारी होने के ठीक बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ईडी ने जो आंकड़ा दिया वह उसका अपना आकलन है। हमारे हिसाब से तो 20 हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है।

वहीं कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय में भी शराब घोटाला होने का आरोप लगाया है। शुक्ला का भी आंकड़ा करोड़ों में है लेकिन बृजमोहन जी की काफ़ी तुलना में काफ़ी कम है।

शुक्ला ने भाजपा शासनकाल के समय में 4400 करोड़ का घोटाला होने का आरोप लगाया है। आरोप सत्ता पक्ष की ओर से लगे या विपक्ष से, जिस तरह घोटाले का आंकड़ा करोड़ों में बताया जा रहा है इससे अंदाज़ यही लगता है कि हमारे छत्तीसगढ़ में शराब पीने वालों का आंकड़ा भी करोड़ को छू रहा होगा।

 वैसे भी 2003 से 2008 के बीच भाजपा का जो पहले दौर का शासनकाल था तब ब्रेवरेज़ कार्पोरेशन के तत्कालीन अध्यक्ष ने बड़े ही खुले मन से मीडिया के सामने कहा था कि शराब की खपत के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य देश में तीसरे नंबर पर है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments