छत्तीसगढ़ से किशोरकर।
राजनीति में फिल्मी कलाकारों का आना-जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब प्रादेशिक फिल्मों का कोई सुपरस्टार देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक पारी की शुरूआत करता है तो चर्चा होना लाजिमी है।
राज्य के सुपरस्टार अनुज शर्मा को पार्टी में शामिल कर चुनावी वर्ष में भाजपा ने एक बड़ा दांव खेला है, छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा सहित कई लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया है।
इससे न केवल प्रदेश में सियासी पारा बढ़ गया है, अपितु भाजपा के चुनावी मैदान में मजबूत मोहरों की तैनाती भी शुरू हो गई है।
हालांकि भाजपा में बड़े हस्तियों के शामिल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बयान में कहा है कि भाजपा में कोई आए जाए हमें फर्क नहीं पड़ेगा, और अनुज शर्मा तो पहले से भाजपा से जुड़े हुए हैं।
छत्तीसगढ़ भाजपा अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने कोई भी चूक करना नहीं चाह रही है। पिछले साढ़े चार साल से प्रदेश की सत्ता से बाहर रहने के बाद निश्चित तौर पर भाजपा की मैदानी पकड़ कमजोर पड़ गई थी लेकिन चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने बड़ी हस्तियों को अपने पार्टी में शामिल कर चुनावी मैदान में मजबूत चेहरे तलाशने शुरू कर दिए हैं।
गौर करने वाली बात है भाजपा ने जिन चेहरों को पार्टी की सदस्यता दी है उसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अनुज शर्मा, पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक, पद्मश्री राधेश्याम बारले सहित अनेक जानी-मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि फिल्म कलाकार पद्मश्री अनुज शर्मा युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं।
इसी तरह पटेल मरार समाज को मजबूत करने में कभी अहम भूमिका निभाने वाले पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक को भाजपा में शामिल करने के बाद इस समाज का वोट बैंक भी भाजपा की तरफ खींच सकता है।
Comments