Breaking News

सुनिये सोचिये सरकार जी!

खरी-खरी            Dec 28, 2016


वीरेंद्र भाटिया।
देश की अर्थव्यवस्था को कोई थोड़ा सा भी अगर समझता है तो वह झट से बता देगा कि इस मुल्क की पहली समस्या क्या है। निश्चित रूप से काला धन 2009 के चुनाव तक कोई मुद्दा ना था। किसी भी चुनाव को गरमाने के लिए एक मुद्दा प्लोस प्लोस कर बड़ा किया जाता है और उस मुद्दे को जन जन के दिमाग सहित विपक्ष के दिमाग की जड़ो में भी प्रत्यारोपित कर दिया जाता है कि विपक्ष सलीके से उसका विरोध ही ना कर पाए।

इस देश की सबसे बड़ी समस्या और सबसे बड़ी पूंजी जहाँ देश की पूरी समस्या का हल भी छिपा है वह है बेरोजगारी। वह है देश की 60 प्रतिशत युवा ऊर्जा का सटीक उपयोग। वह है युवा को काम लगा देना। बाकी कोई समस्या यदि बची रह जाए तो बताना। देश की युवा आबादी का समायोजन और उनकी ऊर्जा का बेहतरीन दोहन इस देश की प्रगति को चार चांद लगा देगा सरकार जी।
कैसे होगा ये स्मार्ट विलेज बनाने से?

इस देश में साढ़े छह लाख गाँव है जिसमे इस देश की 67 प्रतिशत आबादी बसती है। 125 करोड़ की पूरी आबादी का पेट यही गाँव के लोग पालते हैं। गाँव के युवा लेकिन रोजगार के लिए शहर की ओर भाग रहे हैं और गाँव खाली हुई जा रहे हैं । सुबह बसे भर कर शहर की ओर कूच करती हैं। यह तमाम सरकारों की नाकामी की दास्ताँ बयान करता है। अब भी आप स्मार्ट सिटी बनाने की ओर अग्रसर है। पहले वाली सरकारें विदेशी निवेश की ओर भह रही थी। विदेशी निवेश वाला क्या दे जाएगा आपको। जितना लगायेगा उस से कई गुना ज्यादा निचोड़ेगा। टैक्स लाभ लेकर सरकार का नुकसान करेगा वह अलग और रोजगार देगा मुठ्ठी भर। और स्मार्ट सिटी कैसे रोजगार दे देगी यह भी समझ नहीं आया।

क्यों नहीं सरकार स्मार्ट विलेज के कांसेप्ट पर काम करती। गाँव में कितना रोजगार आप खड़ा करेंगे। कितना निर्माण करेंगे। कितना आधारभूत ढांचा खड़ा होगा। इंटरनेट। बैंक। कॉलेज। स्मार्ट मंडी। किसान प्रशिक्षण केंद्र। चिकित्सालय।

सोचिये सरकार जी। गाँव गाँव में लघु उद्योग की संभावना के बारे में। सोचिये सरकार जी इस देश की 125 करोड़ आबादी के उपभोग करने की शक्ति पर। सोचिये सरकार जी फ़ूड मिल्क और सब्जी के प्रोसेसिंग के बड़े बाजार की ओर। सोचिये सरकार जी मेक इन इंडिया के ढांचे के बारे में। सोचिये सरकार जी गांव का युवक गाँव में रोक दिया आपने। इस से शहर पर दबाव कम होगा। सोचिये सरकार जी । देश की बड़ी समस्या का कितना आसान उपाय है आपके पास और गाँव गाँव काम करेंगे तो कौन बेवकूफ आपकी सरकार को जाने देगा।

हम हरियाणा वाले आज भी चौधरी बंसी लाल को हरियाणा निर्माता के रूप में याद करते हैं। आप तो बहुमत की सरकार हैं। और बहुत से प्रांत में आपकी सरकार है। क्यों दूर रहें वह स्मार्ट होने से।फिर कहिये देश को कि कैशलेस होजा। कितना टैक्स मिलेगा आपको इसकी कल्पना भी नहीं है। काम दीजिये फिर टैक्स कीजिये कौन मना करता है सरकार जी।

फेसबुक वॉल से।



इस खबर को शेयर करें


Comments