अमेरिका और भारत में जल्लीकुट्टू: मीडिया सांड है या सरकार? तय करिए

खरी-खरी            Jan 24, 2017


ममता यादव।

अमेरिका और भारत में वर्तमान में दो समानतायें नजर आ रही हैं। दोनों ही देशों की सरकारों और मीडिया के बीच जल्लीकुट्टू मचा हुआ है। फर्क बस इतना है कि भारत में मीडिया पर सरकार सवार है और अमेरिका में मीडिया राष्ट्रपति ट्रंप को आंखें ही नहीं दिखा रहा है बल्कि सींग दिखा—दिखाकर धमका भी रहा है। भारत में तो सरकार मीडिया को पूरी तरह काबू करने में लगी है और अमेरिका में मीडिया सरकार की सुनने को तैयार नहीं है।

वरिष्ठ कार्टूनिस्ट बालेंद्र कुमार परसाई 'बाप' की कूची तो यही बता रही है। दरअसल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुये मीडिया के एक कार्यक्रम में एक वरिष्ठ पत्रकार ने अपने वक्तव्य में मीडिया को सांड निरूपित किया और उदाहरण कुछ अजीबोगरीब ही दे दिया। उन्हें अमेरिकी मीडिया का राष्ट्रपति को दो टूक फैसला सुनाना अखर गया। भारतीय मीडिया पर बात आई तो उसका उलटा हो गया। इस कार्टून को देखिये और खुद ही तय करिये कि अगर मीडिया वाकई में सांड है तो काम बेहतर कहां हो रहा है और असली जल्लीकुट्टू कहां...
इस बारे में विस्तार से कल



इस खबर को शेयर करें


Comments