24 घंटे निगरानी देखभाल, फिर भी मर रहे चीते, सूरज भी नहीं रहा

खास खबर            Jul 14, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्यप्रदेश के कूनो में एक और चीते की मौत। 4 महीने में आठवे चीते की जान गई, इस हफ्ते में दूसरी मौत। सूरज नाम का चीता आज सुबह इनक्लोजर के बाहर मृत मिला।

इसके भी गर्दन में घाव के निशान।अब तक पाँच चीते और तीन शावक चीतों की मौत।

सवाल यह है कि जिन चीतों की निगरानी और देखभाल 24 घंटे हो रही है उनकी इस तरह मौत हो क्यों रही है?

प्रेसनोट खुलासा कर रहा है। सुबह 6.30 बजे घायल दिखा। 9 बजे डॉक्टर पहुंचा। तब तक मौत हो चुकी थी

आज प्रातः दिनांक 14.07.2023 को चीता निगरानी दल द्वारा प्रातः लगभग 6.30 बजे पालपुर पूर्व परिक्षेत्र के मसावनी बीट में नर चीता सूरज को सुस्त अवस्था में लेटा पाया।

चीता के करीब जाने पर चीता के गले में मक्खी उड़ती देखी गई और पास जाने पर चीता उठकर दौड़कर दूर चला गया ।

चीता सूरज की हालत की सूचना वायरलेस द्वारा तत्काल निगरानी दल द्वारा पालपुर स्थित कंट्रोल रूम को दी गई ।

सूचना मिलने पर वन्यप्राणी चिकित्सक दल एवं क्षेत्रीय अधिकारी लगभग प्रातः 9.00 बजे मौके पर पहुंचे । चीता सूरज की लोकेशन ट्रेस करने पर चीता सूरज मौके पर मृत अवस्थ में मिला।

प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण चीता सूरज के गर्दन एवं पीठ पर घाव होना पाया गया।

मृत्यु के कारण की विस्तृत रिपोर्ट वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा शव परीक्षण उपरांत प्रतिवेदित की जायेगी । प्रतिवेदन के आधार पर ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments