मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और दुःखद खबर, एक ओर नर चीते की मौत, चीता तेज़श घायल अवस्था मे मिला था।
मॉनिटरिंग टीम ने इलाज के लिए उपचार किया था, लेकिन बचाया ना जा सका।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी जे.एस. चौहान ने बताया कि श्योपुर के पालपुर में मंगलवार सुबह 11 बजे मॉनीटरिंग टीम द्वारा नर चीता तेजस (बोमा क्रमांक 6) की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान देखे गये।
टीम ने मुख्यालय पर मौजूद वन्य प्राणी चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने मौके पर तेजस का मुआयना किया एवं प्रथम दृष्टया घावों को गंभीर पाया।
श्री चौहान ने बताया कि "तेजस" को बेहोश कर उपचार करने की अनुमति प्राप्त कर तैयारी के साथ चिकित्सकों का दल मौके पर रवाना हुआ।
चिकित्सकों के दल को मौके पर दोपहर लगभग 2 बजे नर चीता तेजस मृत पाया गया। उन्होंने बताया कि तेजस को लगी चोटों के संबंध में जाँच की जा रही है। पोस्टमार्टम के पश्चात मृत्यु के कारणों पता चल सकेगा।
Comments