मल्हार मीडिया भोपाल।
अपने अजब-गजब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज क्षेत्र के भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा का वीडियो इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिसमें वे कह रहे हैं कि मैंने वानप्रस्थ ग्रहण कर घर छोड़ दिया है। धोती-कुर्ता के अलावा कुछ भी धारण नहीं करूंगा। अपना स्वागत-सत्कार कराना भी बंद कर दिया है।
क्रिकेट प्रतियोगिता में भी जाना छोड़ दिया है, क्योंकि जो बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं वो टेनिस बाल से खेल रहे हैं।
इससे वे जीवन में अच्छे खिलाड़ी नहीं बन सकते। दरअसल गणेश की अथाई के सामने अपने निवास के बाहर चाओड़ी पर विधायक उमाकांत शर्मा अक्सर जनता दरबार लगाते हैं। यहां वे लोगों की समस्याओं को सुनते हैं। वीडियो भी इसी स्थान का बताया जा रहा है।
वीडियो में वे ये भी कह रहे हैं कि मैं किसी शादी में नहीं जाऊंगा, क्योंकि एक दिन में 80 कार्ड आते हैं। ऐसे में किसी के यहां पहुंच पाता हूं तो किसी के यहां नहीं। जिनके यहां नहीं पहुंच पाता हूं, उन्हें बुरा लगता है।
वीडियो में वे ये भी कह रहे हैं कि मैंने संकल्प लिया है कि अब किसी से पैर नहीं पड़वाऊंगा। मैंने स्वागत करवाना बंद कर दिया है, लेकिन फिर भी लोग तौलिया, रूमाल और फूल-मालाओं पर जबरन रुपए खर्च कर रहे हैं।
मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि क्षेत्र के लोग अपनी मेहनत की कमाई इस तरह से खर्च न करें। उन्होंने कहा कि मेरे निर्णय कठोर जरूर है, लेकिन मैं आप सभी का सेवक हूं।
Comments