Breaking News

आचार संहिता से पहले 37 आईएएस के बाद 47 आईपीएस के तबादले

खास खबर            Mar 15, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

आचार संहिता लागू होने से पहले मध्य प्रदेश में अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं।

शुक्रवार 15 मार्च को तड़के 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। शाम को 47 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं।

गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं। भोपाल ग्रामीण के आईजी और डीआईजी भी बदल दिए गए हैं। वहीं, आईपीएस के बाद सरकार ने शाम को भी नौ आईएएस अधिकारियों को बदला है।

2018 बैच के आईपीएस अफसर अगम जैन को छतरपुर एसपी बनाया गया है। वहीं, 2018 बैच के आईपीएस अफसर श्रुतकीर्ति सोमवंशी दमोब एसपी बने, 2018 बैच के आईपीएस अफसर आदित्य मिश्र राजगढ़ एसपी बने, 2018 बैच के अभिषेक आनंद श्योपुर एसपी बने, मृगाखी डेका रेल एसपी भोपाल बनीं, संतोष कोरी रेल एसपी इंदौर बने और रायसिंह नरवरिया को निवाड़ी एसपी बनाया गया है।

आईपीएस ट्रांसफर-1.

वहीं, 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषिकेश मीना, डीसीपी जोन-4 इंदौर बने हैं। विनोद कुमार मीना, डीसीपी जोन-1 इंदौर, अभिनय विश्वकर्मा, डीसीपी जोन-2 इंदौर और प्रियंका शुक्ला डीसीपी जोन-1 भोपाल बनी हैं।

आईपीएस.

इसके साथ ही 2009 बैच के आईपीएस अफसर अतुल सिंह खरगोन रेंज के डीआईजी बने हैं। निमिष अग्रवाल इंदौर ग्रामीण रेंज के डीआईजी बने हैं। 2014 बैच के अमन सिंह राठौड़ बने हैं शिवपुरी एसपी, 2014 बैच की वाहनी सिंह बनी हैं डिंडौरी एसपी, 2010 बैच के मनोज राय बने हैं खंडवा एसपी, 2010 बैच के विनीत कुमार जैन बने हैं अशोकनगर एसपी और 2015 बैच की निवेदिता गुप्ता बनी हैं सिंगरौली की एसपी।

आईपीएस 2

वहीं, 2009 बैच के आईपीएस अफसर नवनीत भसीन उज्जैन रेंज के डीआईजी बने हैं। अमित सिंह बने हैं एसीपी लॉ एंड ऑर्डर इंदौर, मोनिका शुक्ला बनी हैं डीआईजी पुलिस मुख्यालय, 2009 बैच के आईपीएस अफसर साकेत प्रकाश पांडे बने हैं रीवा रेंज के डीआईजी बने हैं। है

 



इस खबर को शेयर करें


Comments