Breaking News

भोपाल कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, शिवराज पुत्र पर दिया था बयान

खास खबर            Mar 13, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन भेजा है। राहुल गांधी पर 2018 के मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान मानहानि का आरोप है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय चौहान के खिलाफ पनामा पेपर्स में नाम होने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने उन्हें 9 मई को पेश होने का आदेश दिया है। यह मामला झाबुआ में हुई एक चुनावी रैली से जुड़ा है।

राहुल गांधी ने झाबुआ में एक रैली को संबोधित किया था। इस रैली में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय चौहान पर पनामा पेपर्स लीक में नाम आने का आरोप लगाया था। बाद में राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान पर लगे आरोपों को वापस ले लिया, लेकिन कार्तिकेय चौहान पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कोई सफाई नहीं दी। इसी बात पर कार्तिकेय चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

कार्तिकेय चौहान का कहना है कि 29 अक्टूबर 2018 को झाबुआ की रैली में राहुल गांधी ने उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए। इन बयानों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। यह मामला अब तक अनरजिस्टर्ड था, लेकिन अब कोर्ट ने इसे दर्ज कर लिया है और राहुल गांधी को समन जारी किया है। भोपाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक ने यह समन जारी किया है। राहुल गांधी को 9 मई को कोर्ट में पेश होना होगा।

राहुल गांधी ने रैली में कहा था कि 'केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में है।' हालांकि बाद में उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर दिए गए बयान को वापस ले लिया। लेकिन कार्तिकेय चौहान पर कही गई बात को नहीं बदला।

 


Tags:

malhaar-media summan-to-rahul-gandhi bhopal-district-court

इस खबर को शेयर करें


Comments