Breaking News

GIS में शिवराज का बड़ा एलान:इंडस्ट्रीयल एरिया में उद्योगपतियों को 3 साल तक न अनुमती की निरीक्षण की

खास खबर            Jan 12, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरूवार 12 जनवरी को  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में कहा मध्यप्रदेश में ईज़ ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस और ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को सुनिश्चत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

इसी क्रम में हमने एक बड़ा निर्णय लिया है।

चिन्हित अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों में अब उद्योगपतियों को 3 वर्ष तक कोई अनुमति नहीं लेनी होगी।  

उद्योगों से ये अपेक्षा होगी कि वे नियमों और प्रक्रियाओं का स्वतःस्फूर्त रूप से पालन सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंवेस्टर पर भी भरोसा करो, वो जमीन थोड़ी ले जाएंगे। अब आपको अटकने और भटकने नहीं देंगे। आप पर पूरा भरोसा है।

इतना ही नहीं, इन डीम्ड स्वीकृतियों के कम्प्लायंस के संबंध में उद्योगों की स्थापना से लेकर 3 वर्ष तक सक्षम अधिकारी द्वारा उद्योग का निरीक्षण भी नहीं किया जाएगा।

कोई निरीक्षण परीक्षण नही करना, मामा को आप पर पूरा भरोसा है। 

जीआईएस में सीएम शिवराज के समापन भाषण की पीडीएफ फाईल यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि  हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है, इंदौर में लगा पूरी दुनिया आ गई हो, सब मिलकर एक हो गये।जिस प्रेम से दुनिया के 84 देशों के लगभग 3500 से अधिक प्रतिनिधि मिले वह अदभुत है।

मुझे लगता है यह भारत के संस्कार हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जी-20 के वसुधैवकुटुम्बकम का मंत्र दे दिया है। हम जिओ और जीने दो के सिंद्धांत पर चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि , ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कुल 10 देश पार्टनर कंट्री हैं इनके नाम हैं- जापान, कनाडा, नीदरलैंड गयाना, मॉरिशस, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे, सूरीनाम पनामा और फीजी ने अपने स्टॉल भी लगाए।

मुख्यमंत्री के भाषण के प्रमुख बिंदु

84 देशों के 447 अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय बायर्स हुए शामिल।

लगभग 5000 से अधिक डेलीगेट्स आये।

सारे के सारे जी20 के देश आये।

एक्जीबिशन में 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए। 15 से अधिक देशों ने भी लगाए स्टाल ।

समिट के दौरान 2600 से अधिक बी-टू-बी तथा 200 से अधिक बी-टू-जी मीटिंग हुई । इनमें मध्यप्रदेश के 5 हजार से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

 20 क्षेत्रों पर फोकस्ड सेक्टोरल सेशन्स

वन-टू-वन मीटिंग |

वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम।

 इंदौर अदभुत है, इंदौर से मध्यप्रदेश में निवेश का नया दौर शुरू हो रहा है।

मध्यप्रदेश में विश्वास का वातावरण है, निवेश के लिए आइडियल डेस्टीनेशन है।

मैं इस टीम के भरोसे आपसे कहता हूं, हम विकास को नई गति देंगे।

मैं मध्यप्रदेश के सीईओ होने के नाते विश्वास दिलाता हूं, आपके निवेश का एक पैसा भी फिजूल नहीं जाएगा।

 हमारी 7 सूत्रीय रणनीति

 संवाद लगातार

  • सहयोग हर परिस्थिति में

सुविधा नीति के अनुसार हर संभव सुविधा –

स्वीकृतियां बिना चक्कर लगाए मिलेंगी स्वीकृतियां

  • सेतु उद्योगों के लिए डेडीकेटेड हेल्पलाईन
  • सरलता सिंगल विंडो सिस्टम, ऑनलाईन सिस्टम
  • समन्वय विभिन्न एजेंसियों के बीच

हम मध्यप्रदेश में गारमेंट सेक्टर के लिए प्लग एंड प्ले फेसिलिटी क्रियेट करने जा रहे हैं अभी तक यह सुविधा IT और IT इनेबल्ड सर्विसेस सेक्टर में उपलब्ध है, लेकिन अब गारमेंट क्षेत्र में भी "प्लग एण्ड प्ले" की सुविधा निवेशकों को दी जावेगी ।

इससे निवेशक मध्यप्रदेश में आकर सीधे अपना कार्य प्रारंभ कर सकेंगे। 

कठिनाई दूर करने के लिए हाउ केन यू हेल्प की विडों खोली जा रही है, आप अपनी समस्या बताएं, जब तक उसका समाधान नहीं होगा, हम फॉलोअप करते रहेंगे, मैं भी उसकी महीने में एक दिन समीक्षा करूंगा।

 फैक्ट्री लायसेंस

* डेव्हलमेंन्ट प्लान का एप्रूवल

* भूमि आवंटन स्वीकृति

* बॉयलर रजिस्ट्रेशन

* फायर एन.ओ.सी.

ट्रेड लायसेंस

* नये हाईटेंशन लाइन कनेक्शन की स्वीकृति * औद्योगिक क्षेत्र में भवन निर्माण स्वीकृति

* रिसायक्लिंग ट्रीटमेंट और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्वीकृति

* नए डीजल जनरेटर सेट इंटाल करने की स्वीकृति

विद्युत सुरक्षा प्रमाण-पत्र आदि

मध्यप्रदेश समृद्ध बने, विकसित बने, अब हमें गरीब नहीं रहना है।

हमारे बच्चे खुद उद्योग लगाएं,

नवकरणीय ऊर्जा लगभग 6 लाख करोड़ रु

> अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर 2 लाख 80 हज़ार करोड़ रु, 4 लाख से अधिक को रोजगार

> कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण लगभग 1 लाख करोड़ रु,

खनिज आधारित उद्योग क्षेत्र लगभग 1 लाख करोड़ रु

> आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र लगभग 78 हज़ार करोड़ रु, दो लाख 372 को रोजगार

रसायन एवं पेट्रोलियम लगभग 77 हजार करोड़ रु, 71 हजार 400 से अधिक रोजगार

> सर्विस सेक्टर लगभग 71 हजार करोड़ रु, 1 लाख 66 हजार 700 रोजगार

> ऑटोमोबाइल इन्जीनियरिंग, इलेक्ट्रिक व्हिकल लगभग 42 हजार करोड़, 69 हजार 962 रोजगार

> फार्मा एंड हेल्थकेयर लगभग 18 हजार करोड़ रु, 1 लाख 42 से अधिक रोजगार

लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग लगभग 18 हजार करोड़ रु, 56 हजार को रोजगार

टेक्सटाइल एंड गारमेंट लगभग 17 हजार करोड़ रु, 1 लाख से अधिक रोजगार

 अन्य लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ 855 करोड़

GIS 2023 सरकार को लगभग 15 लाख 40 हज़ार करोड़ के निवेश - इंटेंट प्राप्त ।

इनसे लगभग 29 लाख रोज़गार के नए अवसर सृजित होंगे।

अनंत आकाश में ऊंची उड़ान भरने के लिए हम टेक ऑफ कर रहे हैं।

 


Tags:

gis-में-शिवराज-का-बड़ा-एलान

इस खबर को शेयर करें


Comments