अल्पवर्षा संकट से निपटने सीएम ने बुलाई बैठक, दिए जरूरी निर्देश

खास खबर            Sep 03, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अल्प वर्षा की परिस्थितियों से निपटने के लिए सीएम आवास में बैठक बुलाई।

बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट , राम खिलावन पटेल, प्रदुम्न सिंह तोमर, भरत सिंह कुशवाहा सहित संबंधित मंत्री उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने  मैं 3-4 दिनों से पूरे प्रदेश से किसानों से मिल रहा हूं। इस बार अगस्त पूरा महीना सूखा चला गया।  कम बारिश में प्रदेश के कुछ जिले - 40 तक चले गए। अल्पवर्षा के कारण किसानों की फसलों में संकट आ गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने निर्देश दिए कि कुछ स्थानों में सोयाबीन, धान की फसल संकट की जद में आ गई है।

उन्होंने कहा हमें फसलों को बचाने की स्थिति, इस संकट से निपटने के लिए तैयार रहना है। मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं हूं कि हाथ में हाथ धर के बैठ जाऊं मेरी जितनी हैसियत है। सरकार की जितनी ताकत है उसमें जमीन आसमान एक कर दूंगा मैं ऐसी स्थिति में चैन से नहीं बैठ सकता, नींद नहीं आती है, मैं बैठने वालों में से नहीं हूं

पूरी सरकार संकट के समय में किसान भाइयों के साथ खड़ी है । बिजली की डिमांड अपेक्षाकृत बढ़ गई है । जहां डैम में पानी की उपलब्धता है वहां से किसानों को पानी उपलब्ध कराएंगे। पेयजल एवं निस्तार की व्यवस्था के लिए एक बार आकलन कर ले ।

मुख्यमंत्री निर्देश दिए कि जल उपयोगिता समिति की बैठक जल्दी करें। प्रार्थना में बड़ी ताकत होती है , मैं भी कल महाकाल मंदिर में भगवान से प्रदेश में बारिश के लिए प्रार्थना करूंगा

 



इस खबर को शेयर करें


Comments