मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में सरकार बनने के बाद से लगातार चुनावी सरगर्मियों के कारण अब तक मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी कोर टीम में काम का बंटवारा नहीं किया था। मुख्यमंत्री यादव ने शनिवार 22 जून को इस अहम काम को अंजाम दे दिया है।
इस अहम कोर टीम में अपर मुख्य सचिव सहित 2 प्रमुख सचिव और एक सचिव के बीच काम को बांटा गया है।
महत्वपूर्ण बात यह है कि अपर सचिव और उप सचिव को सीधे विभागों की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। इन्हें अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव को रिपोर्ट करना होगा और इनके द्वारा सौंपी गईं जिम्मेदारी को पूरा करना होगा।
इससे पहले की व्यवस्था में अपर सचिव और उप सचिव के पास सीधे विभागों की जिम्मेदारी थी।
मुख्यमंत्री ने जो जिम्मेदारी इन अधिकारियों को दी है उसके तहत प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, सचिव भरत यादव, प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह और अपर सचिव राजेश राजौरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव
माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं के संदर्भों का पालन एवं मॉनिटरिंग और फॉलोअप। संकल्प-पत्र-2023 संबंधी कार्य। मंत्रिपरिषद से संबंधित कार्य एवं नीतिगत विषय।
मुख्यमंत्री परिषद की बैठकों से संबंधित कार्य एवं ट्रेकर से संबंधित कार्य। मुख्यमंत्री कार्यालयीन स्थापना एवं आंतरिक व्यवस्था। प्रशासनिक सुधार एवं नवाचार से संबंधित मामले। राज्य के मेगा प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग व्यवस्था का कार्य।
विभिन्न शासकीय/अशासकीय नामांकन एवं नियुक्तियां। मुख्यमंत्री कार्यालय को समन्वय में प्रेषित किए जाने वाले स्थानांतरण / पदस्थापना संबंधी प्रकरण। मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम संबंधी फोल्डर/पत्रादि तैयार कराना।
प्रधानमंत्री/ केन्द्रीय मंत्रीगण/अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री तथा मान. संसद सदस्यों से प्राप्त पत्रों का संधारण एवं पत्रोंत्तर के संबंध में अनुश्रवण एवं समय-सीमा में अभिस्वीकृति प्रदान करने एवं पत्रों के उत्तर भिजवाने की कार्यवाही में आवश्यक समन्वय करना।
भारत सरकार के समक्ष लंबित विषयों के संबंध में आवश्यक तैयारियां करना। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेस से संबंधित कार्य। ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य अधिकारी को आबंटित नहीं हैं।
संभाग - इंदौर, उज्जैन संभागों से जुड़े विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर आवश्यक समन्वय।
संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव
सामान्य प्रशासन, कार्मिक, गृह, वित्त, विधि एवं विधायी, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण, परिवहन, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, वन, ऊर्जा सहित अन्य विभाग
भरत यादव, सचिव
जनसंपर्क, लोक निर्माण, राजस्व, पीएचई, खनिज, वाणिज्यक कर,सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि सहित अन्य विभाग देखेंगे।
राघवेंद्र सिंह, प्रमुख सचिव
स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यावरण, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, सामाजिक न्याय एवं अन्य विभाग देखेंगे।
Comments