सतपुड़ा भवन अग्नीकांड की जांच के लिए कमेटी गठित, सीएम लगातार कर रहे हैं मॉनीटरिंग

खास खबर            Jun 12, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुडद्या भवन में लगी आग के प्रारंभिक कारणों को जानने के लिए कमेटी की घोषणा की है।

कमेटी में एसीएस होम राजेश राजौरा, पीएस अर्बन नीरज मंडलोई,पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर रहेंगे।

समिति जांच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री चौहान को सौंपेंगी ।

मुख्यमंत्री चौहान लगातार सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं करें।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड कॉल कर ली गई है।

फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लियर किया जा रहा है।

सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रक्षा मंत्री से बात कर आग बुझाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी । रक्षा मंत्री ने एयरफोर्स को निर्देशित किया।

रक्षा मंत्री के निर्देश पर आज रात AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे ।

AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री को समिति सौंपेगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री द्वारा सतत की जा रही मॉनीटरिंग
अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने बताया आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से लगी, ए.सी. कम्प्रेशर के फटने से फैलती गई
आग पर काबू पाने समन्वित प्रयास जारी
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद
भोपाल : 12 जून, 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनजातीय विकास योजनाएँ संचालनालय में आज दोपहर 3 बजे लगी आग की जाँच के लिये उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सतत मॉनीटरिंग भी की जा रही है। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार ने बताया कि आग प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से शुरू हुई, आग की वजह से ए.सी. का कम्प्रेशर भी फट गया और आग फैलती चली गई।
उच्च स्तरीय जाँच समिति में अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुखवीर सिंह, एडीजी फायर श्री आशुतोष राय को शामिल किया गया है। समिति जाँच के प्रारंभिक कारणों का पता कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री श्री चौहान को सौंपेगी।
प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रह कर आग पर काबू पाने की कार्यवाही में जुटे हैं। सतपुड़ा भवन में लगी आग को बुझाने के लिये मंत्रालय फायर स्टेशन के 5, नगर निगम के 4, सीआईएसएफ (बीएचईएल) के 2 दमकल वाहनों के अतिरिक्त मण्डीदीप, रायसेन के 7 एवं वर्धमान इण्डस्ट्री का एक दमकल वाहन भी निरंतर कार्य कर रहा है। ऑर्मी के 2 फायर फायटर और 8 से 10 वाटर बाउजर भी आग बुझाने में लगे हैं।
एनडीआरएफ, एयरपोर्ट अथॉरिटी और बीएचईएल की टीम निरंतर जुटी हुई है। आग बुझाने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित दस्ते द्वारा कार्य किया जा रहा है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments