मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के वीडियो को आपत्तिजनक बताकर पोस्ट करने के मामले में सियासत गरमाती जा रही है।
इस मामले में वीडियो पोस्ट करने के बाद से बयानों की बाढ़ आ गई है। पहले तो लोग इस वीडियो को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे थे।
लेकिन, अब पूरी की पूरी भाजपा गौरीशंकर बिसेन के समर्थन में उतर आई है और कांग्रेस को निशाने पर ले रही है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन एक कार्यक्रम में लड़कियों के साथ फोटो खिचाते नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने दावा कि ये फोटो गौरीशंकर बिसेन बच्चियों को बच्चियों की मर्जी के बगैर खिंचाई और उन्हें अपनी तरफ खींचा।
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेन बच्चियों के साथ शर्मनाक हरकत कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं से बेटी बचाओ।"
कांग्रेस की ओर से वीडियो पोस्ट करने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। बीजेपी गौरीशंकर बिसेन के बचाव में आ गई।
पार्टी ने इसे कांग्रेस की घटिया सोच बताया है. भाजपा ने कहा कि 'कांग्रेस घटिया राजनीति वाले ट्वीट कर रही है।
बच्चियों के साथ गौरीशंकर बिसेन का वायरल वीडियो ट्वीट करने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो को पोस्ट करना ही कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। ट्विटर अकाउंट पर बच्चियों के पहचान जाहिर करना भी ठीक नहीं है।
इस मामले में कानूनी कार्रवाई को लेकर हम विधि विशेषज्ञों से राय लेंगे।
Comments