मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन सक्सेना पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। नकाबपोश बदमाशों ने राह चलते उन पर बेसबॉल, डंडों से हमला कर दिया।
बताया गया है कि दो बदमाशों के पास तलवार भी थी, जिससे वह डराते रहे। आरोपियों ने बेसबॉल के डंडे से मारकर उनके पैर तोड़ दिए। वह चल नहीं पा रहे हैं। घटना अशोका गार्डन थाना इलाके की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अवैध रूप से धार्मिक स्थल पर होर्डिंग्स लगाने, कर्मकार मंडल जैसे मामलों को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट नितिन सक्सेना पर सोमवार रात जानलेवा हमला कर दिया गया।
अशोका गार्डन निवासी नितिन सक्सेना (42) ने बातचीत में बताया कि सोमवार रात करीब सवा नौ बजे वह आईएसबीटी से सुभाष नगर विश्राम घाट के पास से होते हुए अपने घर जा रहे थे।
वह रचना नगर स्थित मां कालोनी के मंदिर दर्शन के लिए रुके। इसके बाद जोन 12 चंबल रोड होते हुए जैसे ही वार्ड नंबर 70 के सामने, पीछे से दो बाइक पर सवार पांच लोग आ गए। जो कि नकाबपोश थे।
पुलिया पर जैसे ही उन्होंने बाइक की स्पीड धीमी की, बाइक सवार ने आगे गाड़ी अड़ा दी। इसके बाद बेसबॉल और डंडे से उन पर हमला कर दिया। वाहन में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
नितिन ने बताया कि बदमाशों ने उसकी पैर, कमर व पीठ पर करीब 10 मिनट तक हमला किया। इस बीच दो बदमाश हाथ में तलवार लिए थे। वह तलवार से उन्हें डरा रहे थे। मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। नितिन चलने में असमर्थ थे। उनके पैर काम नहीं कर रहे थे। राहगीर की मदद से वह पास स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां से पुलिस को सूचना भेजी गई।
इस मामले में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोशल मीडिया पर संज्ञान लिया। पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र को मामले से अवगत कराया। आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Comments