Breaking News

मप्र के 15 स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में आईएएस डॉक्टर्स की कार्यकारिणी गठित

खास खबर            Apr 16, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के 15 स्वशासी मेडिकल कालेज, नर्सिंग एवं दंत महाविद्यालयों में नए कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। इसमें आईएएस अफसरों समेत डॉक्टर्स की भी जिम्मेदारी तय की गई है। ये अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी निभाने वाले इन महाविद्यालयों में व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार होंगे।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, रतलाम जैसे अन्य 7 जिलों के कालेजों में यह आदेश चुनाव आयोग की परमिशन मिलने के बाद लागू करने का फैसला किया है।

मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कालेज के लिए जिन आईएएस अधिकारियों और डॉक्टर्स की जिम्मेदारी कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में तय की गई है, उसमें प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग विवेक पोरवाल को इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय, दंत चिकित्सा महाविद्यालय, नर्सिग महाविद्यालय का कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष बनाया गया है।

इसी तरह एनएचएम की एमडी और प्रभारी स्वास्थ्य आयुक्त प्रियंका दास को छिंदवाडा इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईंस, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा और संचालक तरुण कुमार पिथौड़े को श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा व बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल, प्रबंध संचालक पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन पंकज जैन को गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल व नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आदेश में कहा गया है कि संचालक स्वास्थ्य और सीईओ आयुष्मान भारत अदिति गर्ग को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय विदिशा, संचालक स्वास्थ्य दिनेश श्रीवास्तव को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी, संचालक नर्सिंग सह चिकित्सा जितेन शुक्ला को गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर और चिकित्सा महाविद्यालय दतिया व संचालक चिकित्सा शिक्षा अरुण कुमार श्रीवास्तव को नंदकुमार सिंह चौहान चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा, लक्ष्मीनारायण पांडे चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम और बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर का कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष बनाया गया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments