विधानसभा के प्रवेश द्वार बाप के एमएलए ने किया शाष्टांग दंडवत

खास खबर            Dec 07, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते कमलेश डोडियार मंत्री बनना चाहते हैं। वे बाइक से 330 किलोमीटर का सफर तय कर गुरुवार को भोपाल पहुंचे। उन्होंने विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद अधिकारियों से जरूरी दस्तावेज वेरिफाई कराए। अफसरों ने विधायक के तौर पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी।

कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना से कांग्रेस के सीटिंग MLA हर्ष विजय गेहलोत को 4,618 वोट से हराया है। मूलत: राजस्थान में बनी भारत आदिवासी पार्टी ने एमपी में 8 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे। विधायक डोडियार ने कहा कि डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने के लिए विधानसभा से पत्र आया था।

सैलाना से 330 किलोमीटर का सफर ठंड में बाइक से करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास कार नहीं है। दोस्तों के पास थी, लेकिन समय पर नहीं मिल पाई। मेरी तो ऐसे सफर करने की आदत है। उन्होंने कहा कि अब मंत्री बनना चाहता हूं। इसे लेकर जल्द ही भाजपा नेतृत्व से मुलाकात करूंगा।

विधायक ने कहा कि मेरे सामने कांग्रेस और बीजेपी के दो पूर्व विधायक मैदान में थे। पूरी ताकत से चुनाव लड़ा। भविष्य के संकल्प को लेकर कहा कि लोगों की भलाई करने में कसर नहीं छोड़ूंगा। विधानसभा से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कहा कि मुझे पता नहीं है कि क्या सुविधाएं मिलती हैं।

 कमलेश्वर डोडियार ने 12 हजार रुपए कर्ज लेकर चुनाव लड़ा है। राजनीति में आने की ऐसी धुन रही कि दो बार सरकारी नौकरी छोड़ दी थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments