मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन में मंगलवार 11 जून को फिर आग लग गई। मंत्रालय की बिल्डिंग की चौथी मंजिल र यह ब्लास्ट हुआ और इसी के साथ बिल्डिंग में आग भी लग गई। ब्लास्ट के साथ आग लगने से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंच गईं। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। खास बात यह है कि इस हादसे के कुछ देर पहले मंत्रालय में ही सीएम मोहन यादव ने केबिनेट की मीटिंग ली थी।
बताया जा रहा है कि वल्लभ भवन के एक कमरे के एसी में ब्लास्ट के साथ आग लगी। आग लगते ही कर्मचारी केबिन से बाहर भागे। एसी को सुधारा जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंत्रालय पहुंच गईं लेकिन इससे पहले ही कुछ लोगों ने खुद ही आग बुझा दी।
मंत्रालय (वल्लभ भवन) में आग लगते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल पर एक एसी को सुधारा जा रहा था तभी उसमें ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। आग से धुआं फैला जिससे घबराए कर्मचारी केबिन से बाहर भागे। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
मप्र के मंत्रालय भवन में ब्लास्ट और आगजनी की खबर जिस वक्त सामने आई उसके कुछ देर पहले ही वहां राज्य केबिनेट की बैठक हुई थी।
वल्लभ भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अहम निर्णय लिए और इसमें प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए थे।
आगजनी पर कांग्रेस ने उठाए थे सवाल
वल्लभ भवन में आगजनी की यह पहली घटना नहीं है। यहां इससे पहले भी कई बार आग लग चुकी है। तीन माह पहले ही मार्च में वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी थी। मंत्रालय और अन्य सरकारी बिल्डिंगों में आगजनी के हादसों के बाद कांग्रेस भी सरकार पर सवाल उठा चुकी है।
Comments