Breaking News

जश्न मनाने के दौरान इंदौर भाजपा कार्यालय में लगी आग

खास खबर            Jun 09, 2024


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश के इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार 9 जून की रात को आग लग गई। आग इतनी अधिक फैल गई की उसकी लपटें दूर से ही नजर आने लगी। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय की सबसे ऊपरी मंजिल पर जश्न मनाया जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए शहर के कई प्रमुख नेता यहां पर जुटे थे। जश्न के दौरान आतिशबाजी भी हुई। इसी समय चिंगारी सोफे पर लगी और आग फैल गई।

फायर ब्रिगेड की टीम बुझा रही आग

फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझा रही है। कार्यक्रम में कई बड़े नेता मौजूद थे जो समय रहते निकल गए। केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आतिशबाजी का आयोजन रखा था। विधायक मनोज पटेल के साथ कई पार्षद और शहर के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

समय रहते बाहर निकले नेता

बताया जा रहा है कि समय रहते लगभग सभी नेता कार्यक्रम की जगह से बाहर निकल गए थे। भाजपा कार्यालय की ऊपरी मंजिल लगभग पूरी तरह से जल गई है। वहां पर फर्नीचर और कई अन्य सामान रखे हुए थे जो पूरी तरह से जल गए। समय रहते आग को बुझा लिया गया जिससे आग नीचे की मंजिलों तक नहीं पहुंच पाई। पार्टी के बैनर, झंडे और कुछ प्रचार सामग्री भी वहीं पर रखी हुई थी जो जल गई। लोकसभा चुनाव के फ्लैक्स भी यहां पर बड़ी संख्या में रखे हुए थे। यह फ्लैक्स नीचे की मंजिलों और ग्राउंड फ्लोर पर भी रखे थे लेकिन आग इन तक नहीं पहुंच पाई।

भाजपा कार्यालय पर जश्न का रिवाज

जब भी भाजपा का देश में, राज्य में या शहर में कोई भी बड़ा आयोजन होता है तो इंदौर भाजपा कार्यालय पर नेता और कार्यकर्ता जरूर जुटते हैं। एमवाय चौराहे के पास स्थित भाजपा कार्यालय पिछले कुछ साल में पार्टी का मुख्य केंद्र बन गया है। यहां पर हर महीने ही लगभग बड़े आयोजन होते रहते हैं।

 

 

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments