मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश में शायद यह पहली बार हो रहा है कि शिवराज मंत्रिमंडल के 28 में से चार मंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के किसी जिले में ध्वजारोहण नहीं करेंगे। बताया जाता है कि दो मंत्रियों ने बीमारी के कारण और दो ने पसंद का जिला नहीं मिलने पर ध्वजारोहण करने से मना किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुना में ध्वजारोहण करेंगे।
प्रदेश की खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में ध्वजारोहण करना चाहती थीं। लेकिन विधानसभा के उपचुनाव के कारण शिवपुरी जिले में आचार संहिता लगी हुई है। वैसे यशोधरा राजे चाहतीं तो उन्हें किसी अन्य जिले में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी, लेकिन कल वे किसी जिले में ध्वजारोहण नहीं करेंगीं।
इसी प्रकार प्रदेश के संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा रायसेन में ध्वजारोहण करना चाहते थे, लेकिन वहां वनमंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार झंडा फहराएंगे। पटवा को आगर मालवा में ध्वजारोहण का जिम्मा सौंपा गया है लेकिन उन्होंने बीमारी का हवाला देकर आगर मालवा जाने से इंकार कर दिया है।
शाम तक पता नहीं था कि आगर मालवा में ध्वजारोहण कौन करेगा? जिला प्रशासन ने शाम 7 बजे तक आयोजन के आमंत्रण पत्र भी वितरित नहीं किए थे। दो राज्यमंत्री हर्षवर्धन सिंह और शरद जैन ने भी बीमारी के कारण ध्वजारोहण करने में असमथर्ता व्यक्त की है।
Comments