Breaking News

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस बनते ही घटे जनरल बोगी, जनता परेशान

खास खबर            Sep 22, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

जोधपुर से वाया अशोकनगर होते हुए भोपाल के लिए जाने वाली ट्रेन जो कभी पैसेंजर हुआ करती थी। यही जोधपुर-भोपाल ट्रेन अब एक्सप्रेस बन गई है। ऐसे में ट्रेन की स्पीड तो बढ़ी। वहीं, जनरल बोगी में यात्रा करने यात्रियों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं क्योंकि ट्रेन में जनरल बोगी हटाकर एसी और रिजर्वेशन कोच बढ़ा दिए हैं।

मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच चलने वाली जोधपुर-भोपाल ट्रेन जो जोधपुर से गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा होते हुए भोपाल पहुंचती है। यह ट्रेन पहले फास्ट पैसेंजर हुआ करती थी लेकिन कुछ दिन पहले इसे एक्सप्रेस बना दिया गया है।

एक्सप्रेस बनते ही इस ट्रेन में रिजर्वेशन के 8 कोच बढ़ गए है। साथ ही एसी के भी 3 से 4 बोगी कर दी है। वहीं, जनरल बोगी घटकर 6 रह गई है। जिसकी वजह से जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की हालत खराब हो गई। ऐसे में लंबा सफर तय करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन में भीड़ अधिक होने की वजह से यात्रियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही है।

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की स्थिति खराब हो रही है। भीड़ अधिक होने के कारण बच्चों को गोद में लेकर बैठना पड़ रहा है या फिर खड़े हो कर सफर करना पड़ता है। वही रात के समय जगह नहीं होने की वजह से यात्री डब्बे के अंदर ही बर्थ के नीचे सोने को मजबूर हैं। वहीं, बच्चों को कपड़ा बांधकर उसमें लिटा कर टांग दिया जाता है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments