मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा के दूसरे सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा करते हुए सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर की ढाना हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाने और बीड़ी उद्योग बचाने के लिए सरकार से सहयोग की मांग की।
उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में जो जनजातीय लोग लगे हुए हैं उनके परिश्रमिक में वृद्धि हुई है,बीड़ी निर्माण की गति कम हुई है लगभग 4 लाख लोग लगे हुए थे जो अब एक लाख से भी कम है इस विषय पर ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए जिस तरह से नए उद्योगों को इंटेंसिव और अनुदान देने हेतु सरकार कार्य कर रही है बीड़ी उद्योग को बचाने के लिए सरकार को नीति बनाने हेतु ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं,बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़कर नवीन मार्ग बनाए जाने का मार्ग स्वागत योग्य है, प्रदेश में जिस तरह से अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण हेतु कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। प्रदेश में हवाई पट्टियों के विकास का कार्य किया जा रहा है ।
ढाना हवाई पट्टी बने एयरपोर्ट
ग्वालियर एयरपोर्ट की तर्ज पर तीव्र गति से निर्माण हो रहा है,रीवा हवाई अड्डे का भी निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जा चुकी है, सागर में वर्ष 1960 से हवाई पट्टी संचालित है जिस तरह से प्रदेश के अनेकों स्थानों पर हवाई अड्डों का निर्माण किया जा रहा है चूंकि सागर संभागीय मुख्यालय है यहां की हवाई पट्टी का भी हवाई अड्डा के रूप में विस्तार किया जाए इस और सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं,नगरीय प्रशासन विभाग के अंतर्गत गरीब परिवारों को न्यूनतम मापदंडों पर निर्माण हेतु परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी इस निर्णय का भी मैं स्वागत करता हूं।
Comments