मल्हार मीडिया भोपाल।
दिल्ली के राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाया है। भोपाल जिला प्रशासन ने निरीक्षण के दौरान 9 सेंटर्स की जांच की जिनमें राजधानी के कोचिंग हब एमपी नगर में 6 सेंटर्स नियम विपरीत चलते पाए जाने पर सील कर दिए गए।
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद एसडीएम आशुतोष शर्मा की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। भोपाल की कोचिंग हब एमपी नगर की कौटिल्य एकेडमी के बेसमेंट में क्लास चल रही थी। जांच के बाद बेसमेंट को सील कर दिया गया ।
भोपाल जिला प्रशासन के अफसर राजधानी भोपाल में अलग-अलग क्षेत्रों में कोचिंग सेंटरों की पड़ताल के निकले। इस दौरान एमपी नगर में बेसमेंच में संचालित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तालाबंदी की कार्रवाई की गई है।
एसडीएम आशुतोष शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा अन्य व्यवसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। यहां पर क्लास भी लगाई जा रही थी।
जिसके बाद हमने किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए औरस अकैडमी, कौटिल्य अकादमी, स्टेप अप अकैडमी, अनएकेडमी, नीट मेंटर एकेडमी, और दुर्रानी क्लासेस के बेसमेंट को सील कर दिया गया है। इनके रास्ते को भी बंद कर दिया गया। भविष्य में कोई भी दुर्घटना से बचने के लिए हम सुनिश्चित करेंगे कि इसका उपयोग ना हो।
उन्होंने बताया कि इन संस्थानों को भविष्य में बेसमेंट एरिया में क्लास संचालित न करने के निर्देश दिए गए हैं और वैधानिक कार्यवाही के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ़ के नेतृत्व में राजस्व दल, पुलिस विभाग, नगर निगम के जोनल अधिकारी, नगर निगम का फायर अमला, वार्ड प्रभारी, और बीडीए के इंजीनियरों का संयुक्त दल उपस्थित था।
जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर इस एकेडमी सहित एमपी नगर की अन्य कोचिंग क्लासेस की जांच की। जांच में पाया गया कि इन सेंटरों में बेसमेंट में छात्रों को बैठाकर पढ़ाया जाता था। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने बेसमेंट और ऑफिस को सील कर दिया है। इन सेंटर में सिविल सर्विस सहित आईआइटी जी नेट आदी की क्लासेस चलाई जा रही थीं।
भोपाल कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी एमपी नगर आशुतोष शर्मा तहसीलदार सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ़ मय राजस्व दल, पुलिस विभाग ,नगर निगम के जोनल अधिकारी ,नगर निगम का फ़ायर अमला ,वार्ड प्रभारी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सतपुड़ा भवन के सेफ्टी इंचार्ज, बीडीए के इंजीनियर के संयुक्त दल द्वारा जोन 2 स्थित कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया।
जिसमें कौटिल्य अकादमी,औरस एकेडमी , द लैंप क्लासेज, अनएकेडमी सेंटर, रेजोनेंस क्लासेस, स्टेप अप अकादमी,neet मेंटर, मितेश राठी क्लासेस, फिजिक्स वाला कोचिंग, दुर्रानी क्लासेस का निरीक्षण किया गया।
इनमें बिना अनुमति के चल रही बेसमेंट मे क्लासेस को रोकने संबंधी कार्यवाही की जिसके तहत औरस एकेडमी ,कौटिल्य अकादमी, स्टेप अप एकेडमी ,अनएकेडमी ,neet मेंटर एकेडमी ,दुर्रानी क्लासेस का बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के अलावा अन्य व्यवसायिक गतिविधि पाए जाने एवं भविष्य में बेसमेंट एरिया में क्लास संचालित ना हो इस आधार पर सील किया गया और वैधानिक कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
अग्नि सुरक्षा और लिफ्ट की होगी जांच
उन्होंने कहा कि नोटिस जारी करअन्य बिंदुओं की भी जांच की जाएगी। हम अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे और यदि कोई अन्य अनियमितता पाई जाती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, हम अग्नि सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। लिफ्ट की ऑडिट भी करेंगे और यह भी देखेंगे कि निकास द्वार है या नहीं। छात्रों को आपातकालीन स्थितियों के बारे में जानकारी दी गई है या नहीं।
वहीं, एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा मापदंडों का आकलन करने के लिए सभी कोचिंग संस्थानों का सामूहिक रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम और पुलिस संयुक्त रूप से सभी मापदंडों के अनुसार सुरक्षा की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए आग और जलभराव की स्थिति में परिसर सुरक्षित है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
Comments