Breaking News

ग्वालियर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर पर जल प्रदूषण अधिनियम के उल्लंघन का आरोप

खास खबर            Jul 22, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

भाजपा नेता ने वनमंत्री को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रायरू में आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा 1 करोड़ कीमत की एक्सपायरी शराब को गड्ढा खोदकर नष्ट करने के मामला अब गर्माने लगा है। भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर शिवेंद्र सिंह राठौर ने वन एवं पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर आपत्ती जताई है।

पत्र वन एवं पर्यावरण मंत्री, प्रमुख सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नाम लिखे गए पत्र को मुख्यमंत्री को सूचनार्थ करते हुए लिखा गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश में पर्यावरण की रक्षा हेतु कृत संकल्पित हैं और कई मंचो से अपने इस संकल्प को दोहराते भी रहते है। मगर ग्वालियर जिले के सहायक आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी और उनके अधीनस्थ मान मुख्यमंत्री के इस संकल्प को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं।

उन्होंने लिखा कि गढ्ढा खोदकर एक्सपायरी डेट की शराब का डिस्पोजल करने से ना सिर्फ क्षेत्र का भूजल प्रदूषित होगा वरन धरती माता की उर्वरा शक्ति का भी  क्षरण होगा। उन्होंने लिखा कि सहायक आबकारी आयुक्त व उनके अधिनस्थों द्वारा किए गए इस कृत्य से जल प्रदूषण(निवारण एवम नियंत्रण) अधिनियम 1974 के प्रावधानों का स्पष्ट रूप से उल्लघंन किया है।

पत्र में आगे लिखा गया कि रायरू में सहायक आबकारी आयुक राकेश कुर्मी के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों ने एक्सपायरी डेट की शराब को नष्ट करने के नाम पर जमीन में गढ्ढा खोद कर नष्ट करने के अनोखे कारनामे को न सिर्फ अंजाम दिया वरन अपनी पीठ खुद थपथपाने के उद्देश्य से मीडिया को बुलाकर प्रचार प्रसार भी करवाया।

उन्होंने लिखा कि सहायक आबकारी आयुक्त व उनके अधिनस्थों द्वारा किए गए इस कृत्य से जल प्रदूषण(निवारण एवम नियंत्रण) अधिनियम 1974 के प्रावधानों का स्पष्ट रूप से उल्लघंन किया है।

श्री राठौर ने सहायक आबकारी आयुक्त तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है ताकि, दोबारा ऐसी कोई पुनरावृति न हो सके।

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments