मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में सरकार ने विपक्ष की न्यायिक जांच को नहीं माना है। इसे लेकर विधानसभा में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावार है।
हरदा विधायक आरके दोगने ने आज शुक्रवार 9 फरवरी को कहा कि अगर सरकार अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं करती है, न्यायिक जांच नहीं कराती है और आर्थिक सहायता की राशि नहीं बढ़ाती है तो वे प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा वहां 60 घर टूटे हैं कई लोग घायल हैं, विकलांग हो चुके हैं तो कई की डेडबॉडी नहीं मिल पा रही। जिनका सबकुछ उजड़ गया उसका 2 लाख 5 लाख में कैसे गुजारा होगा।
कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने ने विधानसभा में हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट का मामला शुक्रवार को फिर उठाया। विधायक ने कहा कि हादसे के प्रभावित लोगों के पुनर्स्थापना के लिए बजट में प्रावधान होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले में जल्दी कोई निर्णय नहीं लेती है तो निश्चित रूप से हरदा के लोगों को भोपाल लेकर आऊंगा और विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि 6 फरवरी को हरदा की पटाखा फैक्ट्री मे विस्फोट से जानमाल का नुकसान हुआ लोगों के घर उड़ गए और सरकार के अनुसार 11 लोगों की इसमें मौत हुई है। जिसके लिए सरकार ने 2 से 5 लाख तक की आर्थिंक सहायता की घोषणा की है। जिसे विपक्ष अपर्याप्त मानकर इसे बढ़ाने और सरकारी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग कर रहा है।
विधायक दोगने ने कहा निलंबन और ट्रांसफर कोई कार्यवाही नहीं कहलाती एफआईआर होनी चाहिए।
हेमंत कटारे ने कहा कि हरदा फैक्ट्री हादसे में न्यायिक जांच की मांग को सरकार स्वीकार करें। कल भी न्यायिक जांच पर कोई जवाब नहीं दिया।
Comments