Breaking News

जगदीश देवड़ा सातवीं बार पेश करेंगे बजट

खास खबर            Mar 11, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार कल 12 मार्च बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करेगी। मोहन सरकार के कार्यकाल का यह दूसरा बजट है।

जबकि वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा लगातार 7वीं बजट पेश करेंगे। साल 2025-26 के वित्तीय बजट को 25 लोगों की टीम ने करीब तीन माह में तैयार किया है।

अनुमान जताया जा रहा है कि ये बजट 4.25 लाख करोड़ रुपए का होगा। इसे अबतक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है।

 इस बजट को 25 लोगों की टीम ने करीब तीन माह में तैयार किया है। गौरतलब है कि ये वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का 7वां बजट है।

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज आर्थिक सर्वेक्षण और द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा गया।

 


Tags:

budget-session-25 finance-minister-of-madhya-pradesh jagdish-devda malhaar-media mp-vidhansabha

इस खबर को शेयर करें


Comments