मल्हार मीडिया भोपाल।
तमाम दावों कवायदों के बीच दिन पर दिन बढ़ रही चुनावी सरगर्मी के बीच यह सवाल लगातार आता रहता है कि मध्यप्रदेश में सरकार आखिर बनेगी किसकी?
इन तमाम दावों प्रतिदावों के बीच एक तस्वीर जो मध्यप्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में उभरककर सामने आती है कि एक तरफ भाजपा है जो सरकार में होने के बावजूद हाड़तोड़ मेहनत कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस है जो पहले ही मानकर बैठ गई है कि सरकार तो उसकी ही बनेगी।
भाजपा हार को भांपकर होमवर्क करते हुए योजनाबद्ध तरीके से चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है।
बावजूद इसके तमाम सर्वे आ रहे हैं और कई महीनों पहले से आ रहे हैं. किसी में कांग्रेस को बढ़त है तो हाल किसी में भाजपा को बहुमत है।
हाल ही में जारी हुए PEACS Media और News 24 में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115 से 122 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया गया है।
सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। भाजपा को जहां 115 से 122 सीटों के मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 105 से 115 सीटें आ सकती हैं।
गौरतलब है कि 230 विधानसभा सदस्यों वाले मध्य प्रदेश में चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान में भी चुनाव होंगे।
मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं? ◆ बीजेपी: 115-122 , कांग्रेस: 105-115 , अन्य: 1-5 ◆ कुल सीटें: 230
मध्यप्रदेश में भाजपा शुरू से ही एक तय लक्ष्य के साथ रणनीति बनाने और उस पर अमल करने में जुटी हुई। प्रदेश के नेताओं ने 200 पार का नारा दिया तो वहीं जब राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने बकायदा होमावर्क के साथ मध्यप्रदेश में एंट्री की तो उन्होंने 150 सीटें जीतने का दावा किया। अपने हर दौरे, हर सम्मेलन में 150 सीटों पर सफलता को लेकर आशान्वित हैं।
मतलब भाजपा नेतृत्व शुरू से मान कर चल रहा है कि एक-एक सीट पर हाड़तोड़ मेहनत के साथ पूरी पार्टी को झोंका जाना जरूरी है।
इस लिहाज से तथ्यात्मक और जमीनी नजिरए से देखें तो मध्यप्रदेश में भाजपा बकायादा बहुमत के आंकड़ें के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है।
Comments