मल्हार मीडिया भोपाल।
केंद्र सरकार से जारी सूची में वर्ष 2024-25 बैच से मध्यप्रदेश को 13 आईपीएस अधिकारी मिले हैं,। इनमें से 5 को होम कैडर मिला है।
इसमें राजीव अग्रवाल, माही शर्मा, दीपांशु, मनोज कुमार, समीक्षा सरवरी, माधव गुप्ता, माधव अग्रवाल, अर्णव भंडारी, रितु यादव, काजल सिंह, अमित कुमार, अंशुल चौधरी और लेखराज मीणा के नाम शामिल हैं।
इन 5 आईपीएस को मिला होम कैडर
13 आईपीएस अधिकारियों में से माही शर्मा, माधव अग्रवाल, अर्णव भंडारी, रितु यादव और काजल सिंह का गृह राज्य मध्य प्रदेश है और इन्हें होम कैडर ही अलॉट हुआ है।
उप्र, राजस्थान, हरियाणा, बिहार दिल्ली के अधिकारी भी मप्र में
सूची में प्रदेश को मिले शेष 8 आईपीएस अधिकारियों में 1 उत्तर प्रदेश, 2 हरियाणा, 2 दिल्ली, 2 राजस्थान और 1 बिहार के निवासी हैं जिन्हें मध्य प्रदेश कैडर अलॉट हुआ है, मध्य प्रदेश को मिले 13 आईपीएस अधिकारियों में 8 जनरल श्रेणी के, 3 ओबीसी के, 1 एससी का और 1 एसटी श्रेणी का पुलिस अधिकारी है।
Comments