मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट ने आज स्थानांतरण पर लगी रोक 15 जून से 30 जून तक हटाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया।
बताया गया कि जिले के अंदर के स्थानांतरण 15 से 30 जून तक के लिए खोले गए हैं।
इसके अलावा सरकार ने सहकारिता नीति को मंजूरी दे दी। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि ऐसा करने वाला देश में पहला राज्य मध्य प्रदेश बन गया है।
कैबीनेट के अन्य निर्णयों में 29 नई समूह नल जल योजनाओं को मंजूरी
ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना के लिए भुगतान सुरक्षा की गारंटी
मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी शौर्य अलंकरण श्रंखला के मेडल प्राप्त कर्ताओं को राज्य शासन की ओर से दी जाने वाली पुरस्कार राशि में वृद्धि किए जाने का अनुसमर्थन किया गया।
सिंगरौली में पीपीपी मोड पर नवीन हवाई पट्टी निर्माण की मांग का समर्थन किया गया।
Comments