मोदीमय हुई मप्र की व्यवसायिक राजधानी, जनता ने बरसाए फूल

खास खबर            Nov 14, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर आज मोदीमय हो गई। जिले में प्रधानमंत्री मोदी की रैली किसी उत्सव के जैसी दिख रही थी। पीएम के रोड शो में समर्थकों के साथ ही शहर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

 मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में 15 दिसंबर को चुनाव प्रचार थम जाएंगे, लेकिन उससे पहले पीएम मोदी के मंगलवार को इंदौर में हुए रोड शो ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने जनता से कहा कि 3 दिसंबर को फिर से दिवाली मनाएंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। पीएम मोदी की एमपी में आज अंतिम रैली थी। इसके बाद उनका झारखंड जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले पीएम मोदी ने बैतूल, झाबुहा और शाजापुर में भी सभा कर जनता को साधने की कोशिश की।

इंदौर की सड़कों पर पीएम मोदी ने खुली जीप में रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों और पीएम मोदी के समर्थक और शहरवासियों की भीड़ लगी रही। दोनों ओऱ से लोगों ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की। छतों पर भी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे जो पीएम को पोस्टर हाथ लेकर नारे लगा रहे थे। छतों से लोग फूल मालाएं भी उनकी जीप पर फेंक रहे थे। पीएम मोदी भी उनका कभी हाथ हिलाकर तो कभी हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद दे रहे थे।

इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो करीब दो किमी लंबा था। रोड शो गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक किया गया था। पूरे रोड शो के दौरान हर तरफ कभी 'मोदी-मोदी' तो कभी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगते रहे। नारों से जनता का जोश और भी ज्यादा बढ़ गया था। 

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments