मप्र में जल्द मिलेगा मंत्रियों को जिलों का प्रभार

खास खबर            Aug 02, 2024


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार जल्द ही मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपने वाली है। स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रभारी मंत्रियों को उनके जिले सौंप दिए जाएंगे।

इसके बाद स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी और प्रदेश में होने वाले कर्मचारियों के तबादलों की जिम्मेदारी जिलों का प्रभार देखने वाले मंत्री ही संभालेंगे।

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के प्रभार जिलों की सूची तैयार कर ली गई है, जल्दी ही इसका एलान किया जा सकता है।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभारी मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। इसका एलान संभवतः इसी सप्ताह में कर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि तय किए गए फार्मूले के मुताबिक डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को एक से अधिक जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं प्रदेश के अन्य कद्दावर मंत्रियों को भी बड़े जिलों की कमान देने की तैयारी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अधिकांश मंत्री इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर जैसे जिलों का प्रभार चाहते हैं। इसी कशमकश में सूची को अंतिम रूप देने में अधिक समय लग गया है। बताया जा रहा है कि सूची फाइनल करने के लिए दिल्ली नेतृत्व से भी सहमति ली गई है।

इसी माह खुलने वाले ट्रांसफर बैन के मद्देनजर भी मंत्रियों को जिला प्रभार दिए जाने की कवायद तेज हो गई है।

सूत्रों का कहना है कि कर्मचारी अधिकारियों के तबादले जिला प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से ही किए जाएंगे। जिलों में होने वाले स्थानांतरण में इन जिला प्रभारी मंत्रियों की अहम भूमिका रहने वाली है।

झंडा वंदन भी करेंगे

इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले झंडा वंदन कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री मौजूद रहेंगे। यहां इन्हीं के हाथों झंडा फहराया जाएगा। इस मौके पर होने वाली परेड की सलामी भी प्रभारी मंत्री ही लेंगे।

 


Tags:

bhopal-madhya-pradesh chief-minister-dr-mohan-yadav government-of-madhya-pradesh charge-will-soon-to-minister-of-district

इस खबर को शेयर करें


Comments