Breaking News

राष्ट्रीय चुनाव आयोग 4 से 6 सितंबर तक करेगा मप्र का दौरा

खास खबर            Sep 03, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

राष्ट्रीय चुनाव आयोग मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने के लिए चार से छह सितंबर तक भोपाल का दौरा करेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल वाला आयोग पहले ही छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां जा चुका है।

 सीईसी और दो चुनाव आयुक्तों वाले आयोग के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले चुनाव वाले राज्यों का दौरा करना सामान्य बात है।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है। मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।

तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। जहां तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का शासन है।

वहीं, मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments