ग्वालियर में मोदी:शिवराज के जिक्र के साथ विपक्ष पर हमला योजनाओं का क्रेडिट पार्टी को

खास खबर            Oct 02, 2023


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में दौरे बढ़ा दिए हैं। पिछले 6 महीने में आज 2 अक्टूबर सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का राज्य में यह 8 वां दौरा था।

पीएम मोदी जब भी भोपाल आते हैं तो यह चर्चा आम हो जाती है कि उन्होंने अपने भाषण में मुख्यमंत्री का नाम लिया या नहीं। हालांकि पीएम मोदी बहुत कम ही नेताओं के नाम मंच से लेते हैं लेकिन मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा हो तो कयास कुछ ज्यादा ही लगाए जाते हैं।

भोपाल कार्यकर्ता महाकुंभ इस बार चर्चा में इसलिए भी रहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीएम शिवराज का एक बार भी नाम नहीं लिया। लेकिन ग्वालियर में उनके अंदाज बदले नजर आए। उन्होंने अपने भाषण में मुख्यमंत्री शिवराज का न सिर्फ नाम लिया बल्कि विकास कार्य भी गिनवाए।

गौर किया जाए तो प्रधानमंत्री मोदी अब उन मुद्दों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जो आम लोगों से जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी मप्र में 1 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक तीन बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी अपनी सभाओं में विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हैं लेकिन विपक्ष के किसी भी नेता का नाम लेने से परहेज करते हैं।

पीएम अपनी सभाओं में साझा विपक्ष पर हमला करते हैं वो किसी एक नेता या पार्टी का नाम लिए बिना उसपर हमला नहीं करते हैं।

ग्वालियर में पीएम मोदी ने कई विकास कार्यों की सौगात दी, पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कई योजनाओं के बारे में लोगों को बताया, लेकिन राज्य सरकार की किसी भी योजना का खुलकर प्रचार नहीं किया।

पीएम मोदी ने सीधे तौर पर कहा कि राज्य और केंद्र में जब एक विचारधारा वाली सरकार होती है तो विकास कार्यों की रफ्तार अधिक होती है।

पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश दौरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करने की जगह भाजपा सरकार की तारीफ की। पीएम मोदी अब अपनी रैलियों में संगठन का प्रचार कर रहे हैं किसी एक व्यक्ति का नहीं।

ग्वालियर की सभा में पीएम मोदी ने दो बार शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया, मध्यप्रदेश के विकास कार्यों का श्रेय उन्होंने सीधे बीजेपी सरकार को दिया।

पीएम मोदी अपने भाषण में अब मोदी गांरटी का जिक्र करते हैं। पीएम मोदी खुले तौर पर कहते हैं कि मैं जो गांरटी देता हूं उसे पूरा करता हूं। ग्वालियर में भी पीएम मोदी ने अपने भाषण में मोदी गारंटी का जिक्र किया।

पीएम मोदी अब विपक्ष पर हमला करने के साथ-साथ केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल का भी जिक्र करते हैं। पीएम की ग्वालियर रैली में भी यह अंदाज देखने को मिला।

पीएम मोदी आम जनता को अब यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि जब 9 सालों में विकास को गति दी सकती है तो 60 सालों में क्यों नहीं की गई। पीएम अब अपनी योजनाओं के सहारे विपक्ष पर हमला करते हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments