सागर में हवाईपट्टी पर सभा का इतिहास बनाएंगे पीएम मोदी

खास खबर            Aug 02, 2023


कीर्ति राणा।

हाइवे पर अब युद्धक विमान तो उतरते रहते हैं लेकिन अब हवाई पट्टी पर सभा का इतिहास भी बन जाएगा। मौसम मेहरबान रहा तो 12 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी सागर आएंगे बड़तूमा में सौ करोड़ की लागत से बन रहे संत रविदास मंदिर की आधार शिला रखने के लिए।

पहले उनकी सभा भी इसी गांव में होना थी लेकिन अब उनकी सभा, मंदिर का शिलान्यास सागर में ढाना हवाई पट्टी पर होगा।

वजह यह कि बड़तूमा गांव में बारिश के बाद काली मिट्टी से सर्वत्र कीचड़ हो गया है।यहां हेलीपेड बना पाना संभव नहीं।

हालत यह हो गई है कि सभास्थल का मुआयना करने गए अधिकारियों के वाहनों के पहिये भी धस गए थे, धक्का परेड से गाड़ियां तो निकाल ली लेकिन समारोह से पहले यदि बारिश हुई तो हालत और बिगड़ जाएगी इसलिए हवाई पट्टी पर ही सभा तय की गई है।

इंदौर सहित अन्य बड़े शहरों में स्टेडियम में सभा-सम्मेलन जैसे आयोजन होने पर लंबे समय तक स्टेडियम में सुधार कार्य न होने से खिलाड़ी परेशान होते रहते हैं, हवाई पट्टी पर सभा सम्पन्न होने के बाद एयर स्ट्रीप जल्दी दुरुस्त नहीं भी हुई तो यहां रोज तो विमान उतरते नहीं हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments