पंडोखर सरकार ने इशारों-इशारों में दे दी धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती

खास खबर            Jun 10, 2023


कीर्ति राणा।

दतिया के पंडोखर धाम वाले पंडोखर सरकार ने बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बगैर चुनौती दे दी है कि पर्चा लिखने वाले से मेरा मुकाबला करा दो एक मिनट में बेनकाब कर दूंगा। भारत में एक दो नहीं 506 पर्चा लिखने वाले हैं, कैसे पर्चा लिखते हैं इसकी ट्रिक मुझे भी पता है।

मैं जो कुछ बताता हूं उसका आधार पराशक्ति और हनुमानजी की कृपा है। ये पर्चा लिखने वाले तो अपना धंधा चलाने के साथ ही धर्म के नाम पर अंध विश्वास फैला रहे हैं।

पंडोखर सरकार यहीं नहीं रुके उनका यह भी कहना था भारत में सर्वधर्म सम्मान वाला रामराज्य जरूरी है न कि हिंदू राष्ट्र। हिंदू राष्ट्र की बात करने का मतलब है अन्य धर्मों को मानने वालों से भेदभाव करना, कट्टरता को बढ़ाना।

गौरतलब है कि बागेश्वरधाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर मंच से हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए काम करने का संकल्प दोहरा रहे हैं।

आठ साल की उम्र से त्रिकालदर्शी के रूप में व्यक्ति के भूत, भविष्य का (32 वर्षों से) अच्छा बुरा बता रहे 40 वर्षीय (जन्म 15 अप्रैल 1983) मूल नाम गुरुशरण शर्मा उर्फ पंडोखर सरकार से जब सवाल किया गया कि जब आप इतने बड़े त्रिकालगदर्शी हैं तो बालासोर की ट्रेन दुर्घटना की आप को पहले से जानकारी नहीं थी क्या? आप ने दुर्घटना रोकने के लिए सरकार को आगाह क्यों नहीं किया?

पंडोखर सरकार का जवाब था आप जब मेरे पास प्रश्न पूछने आएंगे तब ही तो आप के बारे में बताऊंगा। सरकार ने मुझे अपनी किसी एजेंसी में नियुक्त किया होता तो मैं ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए भी आगाह करता।

मैंने तो 2008 से अन्य शहरों में दरबार लगाना बंद कर दिए थे। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव का हवाला देकर मेरे भक्तों ने दबाव बनाया और पर्चे के नाम पर अंध विश्वास फैलाने वालों की असलियत बताने के लिए मुझे भी दरबार लगाने का निर्णय लेना पड़ा।

पर्चा बताने वालों की गादी के चारों तरफ कैमरे लगाए जाएं तो सारी असलियत सामने आ जाएगी।

पर्चा बनाने वालों से कहना चाहता हूं ऐसा काम मत करना कि हमारे संत समाज को, आध्यात्म को नीचा देखना पड़े, आस्था से खिलवाड़ मत करो।

स्टेट प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिये कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल व अन्य पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments