ममता मल्हार।
मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज 18 दिसंबर सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण से शुरू हुआ। पहली बार के विधायकों से जब यह सवाल पूछा गया कि अपने क्षेत्र में उनकी प्राथमिकता में क्या कार्य होंगे तो ज्यादातर नए विधायकों ने स्वास्थ्य और शिक्षा की दिशा में काम करने और सुधार करने के प्रयास करने की बात कही।
गुना के बम्हौरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया को हराकर पहली बार विधायक बने ऋषि अग्रवाल का कहना था कि सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं सुधारने और स्थानीय स्तर पर चिकित्सालय खुलवाने का काम प्राथमिकता में है। पानी की भी समस्या है उस दिशा में भी काम शुरू करेंगे।
लहार विधानसभा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस विधायक अमरीश शर्मा का कहना था कि उनके क्षेत्र में गायों को लेकर कार्य करना प्राथमिकता में है। क्योंकि अभी खुली गायों के कारण किसान रातभर सो नहीं पाते और गौमाता भी परेशान रहती हैं। इसलिए गायों की व्यवस्था सुधार की तरफ ध्यान देंगे ताकि गांववासी भी सो सकें और गौमाता भी आराम से रहें।
इसी प्रकार विधायक सिद्धार्थ तिवारी का कहना था कि चूंकि ग्रामीण एरिया है तो हमारा पूरा फोकस शिक्षा व्यवस्था के सुधार और अन्य मूलभूत ढांचे पर काम करने पर होगा।
इन सबके अलावा पहली भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डौडियार का कहना था कि उनके क्षेत्र में पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। एक-एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। इसलिए उनकी प्राथमिकता में पहले पानी की समस्या को हल करना होगा।
Comments