मल्हार मीडिया भोपाल।
सीधी कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को कल रात् गिरफ्तार कर लिया गया। आज बुधवार 5 जुलाई को उसके घर पर बुल्डोलर चला दिया गया और उस पर एनएसए की कार्यवाही भी की गई।
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद को व्यथित बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।
कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।
वहीं सीधी के जिला दण्डाधिकारी साकेत मालवीय द्वारा प्रवेश शुक्ला पिता रमाकान्त शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कुबरी थाना बहरी जिला सीधी को सार्वजनिक सुरक्षा के अनुरक्षण में प्रतिकूल किसी भी रीति में कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3(2) के अधीन निरूद्ध कर दिया गया है। प्रवेश शुक्ला को केन्द्रीय जेल रीवा में रखने का आदेश दिया गया है।
आज एक अन्य कार्रवाई में सीधी जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश शुक्ला के कुबरी क्षेत्र में किए गए अवैध निर्माण को भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी जिले के उक्त व्यक्ति के अमानवीय और घृणित कृत्य पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे।
Comments