मप्र लोकायुक्त में फिर हुए तबादले

खास खबर            Apr 05, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश के चर्चित परिवहन घोटाले यानी सौरभ शर्मा मामले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद प्रशासनिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के ठिकानों पर 19 दिसंबर को हुए छापे की अगुवाई करने वाले लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला का ट्रांसफर हो गया। लोकायुक्त संगठन से हटाकर उन्हें पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) भेज दिया गया है। इस संबंध में मध्य प्रदेश लोकायुक्त कार्यालय से आदेश भी जारी कर दिया गया है।

लोकायुक्त में कौन-कौन अधिकारी हुए इधर-उधर?

लोकायुक्त संगठन में लगातार तबादले हो रहे हैं। डीएसपी संजय शुक्ला को पीएचक्यू भेजा गया। तीन अन्य डीएसपी स्तर के अफसरों की प्रतिनियुक्ति खत्म की गई। चार अफसरों को अन्य इकाइयों में पदस्थ किया गया है। डीजी लोकायुक्त योगेश देशमुख ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं।

नाम   वर्तमान पदस्थापना    नवीन पदस्थापना

संजय शुक्ला   कार्यालय भोपाल पुलिस मुख्यालय

अनिरुद्ध बाधिया कार्यालय इंदौर  पुलिस मुख्यालय

रामदयाल मिश्रा कार्यालय इंदौर  पुलिस मुख्यालय

संजय जैन     कार्यालय भोपाल कार्यालय सागर

दिलीप झरवड़े  कार्यालय जबलपुर      कार्यालय भोपाल

ब्रजमोहन द्विवेदी कार्यालय सागर कार्यालय भोपाल

मंजू सिंह      कार्यालय सागर कार्यालय भोपाल

क्यों हटाए गए डीएसपी संजय शुक्ला?

विपक्ष का आरोप है कि डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में हुई छापेमारी में कुछ संवेदनशील जानकारी सामने आई थी, जिससे कुछ प्रभावशाली लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती थीं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यह एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है और इसका किसी भी कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं है।

अन्य अधिकारियों के भी हो चुके तबादले

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कार्रवाई में शामिल डीजी जयदीप प्रसाद का भी ट्रांसफर हो चुका है। लोकायुक्त संगठन में फेरबदल का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद का भी तबादला हो चुका है। अब डीएसपी स्तर के अधिकारियों के भी एक के बाद एक ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

 

 


Tags:

malhaar-media dsp-transfer lokayukta-madhya-pradesh

इस खबर को शेयर करें


Comments