मल्हार मीडिया भोपाल।
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में रेलवे स्टेशन के निकट फ्लायओवर का निर्माण कार्य जारी है। आरओबी का एक हिस्सा स्टेशन तक उतारने का प्रस्ताव है। इसके निर्माण में सीआरपी क्षेत्र के करीब 200 मकान बाधक बने हैं। रेल प्रशासन ने इन्हें हटाने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए हैं। रहवासियों ने अब डीआरएम से मदद की गुहार लगाई है।
रेल प्रशासन ने पिछले दिनों नोटिस जारी कर 10 दिन में जमीन का कब्जा रेल प्रशासन को सौंपने को कहा था। नोटिस की अवधि पूरी हो चुकी है। इस बीच रहवासी जनप्रतिनिधियों से भी मदद की गुहार कर चुके हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है।
अब नागरिकों ने पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी के नेतृत्व में डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी से मुलाकात की। चांदवानी ने उनसे कहा कि वैकल्पिक बसाहट होने तक मकान न तोड़े जाएं।
रहवासी हेमंत सावलानी एवं नंद फबियानी ने डीआरएम से आग्रह किया किउपलब्ध जगह पर ही आरओबी का निर्माण किया जाए। डीआरएम ने शिष्टमंडल से कहा कि आरओबी का निर्माण राज्य शासन कर रहा है। बसाहट का निर्णय भी राज्य शासन को ही करना है।
भौंरी में बसाने का प्रस्ताव
हाल ही में रहवासियों ने विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई थी। विधायक ने नागरिकों को ग्राम भौंरी में बसाहट का प्रस्ताव दिया, लेकिन रहवासी एकमत नहीं हैं। नागरिकों का कहना है किउन्हें स्टेशन के आसपास ही जगह दी जाए।
फिलहाल 200 से अधिक परिवारों पर बेदखल होने की तलवार लटक रही है। स्टेशन पर मल्टीपार्किंग का निर्माण भी किया जा रहा है। इससे सटे कुछ मकान भी तोड़ने का प्रस्ताव है। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित करने का काम शुरू हुआ है।
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments