मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. आईएएएस विदिशा मुखर्जी को पर्यटन बोर्ड भेजा गया है. अभी विदिशा मुखर्जी हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ थीं.
आईएएस जीडीए धुर्वे को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है.अभी वे बालाघाट में अपर कलेक्टर थे. महीप तेजस्वी सतना जिला पंचायत सीआईओ बनाए गए है. अभी सीएम ऑफिस में वे उपसचिव थे. तो वहीं राकेश शर्मा इंदौर में दुग्ध संघ के DGM बनाए गए हैं.
अभी वे मंदसौर में संयुक्त कलेक्टर थे. संदीप सोनी को उज्जैन से निवाड़ी भेजा गया है. वे महाकाल मंदिर प्रशासक थे. तो वहीं नमः शिवाय अरजरिया स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिस होंगे. अभी वे सागर में अपर कलेक्टर हैं.
राज्य सेवा के अधिकारियों की सूची देखें






 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments