मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 11 नवंबर को भोपाल उत्तर विधानसभा सीट के प्रत्याशी आलोक शर्मा के पक्ष में जनसभा की। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया।
सभा के पूर्व का घटनाक्रम सुनाते हुए सीएम शिवराज ने कहा अभी एक छोटा सा बच्चा मेरे पास आया था, इस बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। शिवराज मामा!
निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं अभी तुम्हारे अब्बा से भी मिलूंगा और जो तुमने कहा है कि मामा उनके इलाज में मदद करो बेटा पूरा इलाज होगा चिंता मत करना।
मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।
गौरतलब है कि भोपाल उत्तर विधानसभा सीट पिछले 6 बार से कांग्रेस से कब्जे में है और यहां से कांग्रेस नेता आरिफ अकील विधायक हैं।
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने आलोक शर्मा को इस सीट से मैदान पर उतारा है आलोक शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बचपन के मित्र हैं और अब वह इस मैदान से ताल ठोक रहे हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब सभा करने उत्तर सीट की तरफ निकले तो वहां की मुस्लिम आबादी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पुष्प की वर्षा करके उनका स्वागत किया।
Comments