सराहनीय सेवा के लिए डिप्टी कमांडेंट शिवकुमार शर्मा को उपराष्ट्रपति ने किया सम्मानित

खास खबर            May 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को डिप्टी कमांडेंट शिवकुमार शर्मा को पुलिस पदक से सम्मानित किया। यहां स्थित विज्ञान भवन में आयोजित पुलिस पदक अलंकरण व पदमविभूषण के एफ रुस्तम जी व्याख्यानमाला समारोह में श्री धनखड़ ने शिवकुमार शर्मा को देश की सराहनीय सेवा के लिए यह सम्मान दिया। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के ग्राम सुनारपुरा से संबंध रखने वाले शिवकुमार शर्मा अभी वर्तमान मे गृह मंत्रालय के अधीन सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में ओपरेशनल डायरेक्टेट में पदस्थ हैं।

यह पदक देश के उन पुलिस कर्मठ अधिकारीयों व कर्मचारियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने सेवा काल के दौरान देश की सेवा व सुरक्षा में अनुकरणीय कुशल प्रशासनिक क्षमता, देश की महत्वपूर्ण सुरक्षा गतिविधियों में प्रदर्शित दक्षता, प्रशिक्षण में कुशल क्षमतावान व सराहनीय सेवा का उदाहरण पेश किया हो एवं सेवा के दौरान एक भी ऐसा कार्य नहीं किया हो जो अनुशासनहीनता में आता हो, साथ ही

पूरा सेवा काल बेदाग रहा हो। श्री शिवकुमार शर्मा, डिप्टी कमाडेंट द्वारा देश की सुरक्षा सेवा में लगाए गये लगभग 36 वर्ष की लम्बी अवधि के दौरान देश की अंतराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले लगभग सभी राज्यों के अलावा विभिन्न आतंकविरोधी व नक्सल विरोधी अभियानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिसमें मुख्य रूप से पंजाब में लगातार 3 वर्ष से भी ज्यादा उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई जब वहाँ उग्रवाद अपने चरम पर था एवं 1993 से 1999 व 2005 से 2008 की अवधि जम्मू व कश्मीर में स्थानीय व विदेशी आतंकवादीयों के खिलाफ लड़ाई। डिप्टी कमांडेंट शिवकुमार शर्मा, देश के पूर्वोत्तर राज्यों मे त्रिपुरा, मणिपुर मेघालय व असम के अलावा पश्चिम बंगाल में भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं सेवाएं चुके हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments