सतपुड़ा में जहां लगी है आग वहां हैं आदिम जाति कल्याण, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर

खास खबर            Jun 12, 2023


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी

मध्यप्रदेश के प्रमुख शासकीय कार्यालय सतपुड़ा भवन में लगी आग की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री को सतपुड़ा पहुंचने के लिए कहा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। गृहमंत्री सतपुड़ा पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा में दुर्भाग्यपूर्ण आगजनी की घटना की जानकारी दी ।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट एवम अन्य)से मिली मदद से भी अवगत कराया ।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बताया जा रहा है कि सतपुड़ा के जिन मंजिलो में आग लगी है वहां मूलतः तीन विभाग है, आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग।

3,4,5वी व 6वी मंजिल में इनमें से किसी भी विभाग का टेंडर, प्रैक्योरमेंट संबंधित कोई भी कार्य नहीं होता है ।

मूलतः यहां स्थापना संबंधित विभागीय कार्य होते हैं ।

बताया जा रहा है कि जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय, सत्पुरा भवन में लगी आग में कार्यालय की नस्तियाँ और उपकरण आदि सब नष्ट हो  गये हैं।

इस कार्यालय का अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता है, अतः कार्य प्रभावित नहीं होगा।

कार्यालय में कोई विशेष sensitive दस्तावेज संधारित नहीं होते। ये सब शासन में रहते हैं। स्थापना के दस्तावेज़ आयुक्त कार्यालय में रहते हैं, जिसका विंग पृथक है।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments