चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी फिर पोस्टर वार की तहकीकात क्यों नहीं

खास खबर            Jun 24, 2023


कीर्ति राणा।

कांग्रेस नेताओं को भी यह पता है कि दिग्विजय सिंह की हार और उमा भारती के लिए सत्ता का तानाबाना बुनने वाले अनिल दवे सहित रणनीतिकारों ने दिग्विजय सिंह का नामकरण मिस्टर बंटाढार किया था-यह शब्द भी उमा भारती के राजतिलक का कुंकुम बन गया था।

अब ये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को करप्शन नाथ का नाम किसने दे दिया? राजधानी के प्रमुख चौराहों पर रातों-रात लगाए गए कमलनाथ वाले पोस्टर से खलबली मची ही थी कि कुछ घंटों बाद ही शिवराज सिंह के फोटो और घोटाले वाले पोस्टर भी चस्पा हो गए।

कमलनाथ वाले पोस्टर में पंद्रह महीने की कमलनाथ सरकार को घोटालों वाली सरकार बताने के साथ ही उनके फोटो के साथ घोटालों को जानने के लिए क्यूआर कोड भी प्रिंट किया है, जिन्हें स्केम जानना हो वो हाथों-हाथ स्केन कर के देख लें, शिवराज के खिलाफ लगाए पोस्टर में

शिवराज नहीं घोटाला राज’ ‘शिवराज के 18 साल..घपले और घोटालों की भरमार’ जैसे टाइटल के साथ इस दौरान हुए घोटालों की जानकारी है।

अब दोनों दलों को एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना जरूरी तो हो गया है लेकिन लोगों का यह सवाल पूछना भी सही है कि राजधानी में जहां चप्पे-चप्पे पर कैमरे लगे हैं पुलिस ने अपने स्तर पर तहकीकात की सजगता क्यों नहीं दिखाई ।

इन पोस्टरों की जांच में किसी दल का नाम आएगा या नहीं लेकिन नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने जैसे ही इस पोस्टर को भाजपा का षड़यंत्र बताया तुरंत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का जवाब आ गया कि ऐसी ओछी हरकत से भाजपा का लेनादेना नहीं है।

अब भाजपा नेता भी शिवराज वाले इन पोस्टरों को लेकर आक्रामक हो सकते हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments