मल्हार मीडिया।
अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर ‘आओ गांधी को जाने’ विषय पर सामाजिक संस्था ‘सरोकार’ के कोहेफिजा स्थित कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की मुख्यअतिथि सुविख्यात चिकित्सक एवं कवियित्री डॉ. वीणा सिन्हा और विशिष्ट अतिथि हस्तशिल्प कलाधर्मी, शिक्षिका रचना आर्य होंगी।
कार्यक्रम में वाजपेयी नगर बस्ती के बच्चों की बापू की सीखों, उनके दिए संस्कारों पर केन्द्रित स्वरचित कहानी, गीत, नाटकों की प्रस्तुतियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेंगी।
सरोकार की सचिव कुमद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के लाल प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। बापू के जीवन और स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका, समाज से छुआछूत, जात-पांत मिटाने, सद्भाव के लिए उनके कार्यों और शिक्षा, सत्य, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उनके प्रयासों पर केन्द्रित वक्तव्य होंगे।
Comments